Lok Sabha Speaker Election: 18वीं लोकसभा का पहला सत्र में ही सत्तापक्ष और विपक्ष में घमासान देखने को मिल रहा है। लोकसभा अध्यक्ष के लिए भारत में दूसरी बार चुनाव होने जा रहा है। लोकसभा स्पीकर पद के लिए एनडीए और विपक्ष में सहमति नहीं बन पाई है। एनडीए से ओम बिरला के सामने विपक्ष ने के सुरेश को मैदान में उतारा है। दोनों ही ओर से कैंडिडेट ने नामांकन कर दिया।
लोकसभा स्पीकर चुनाव में कहां फंसा पेंच
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि विपक्ष स्पीकर पद के लिए सरकार का समर्थन करने को तैयार है, लेकिन बदले में डिप्टी स्पीकर पद विपक्ष को चाहिए। राहुल गांधी ने बताया कि इस बारे में राजनाथ सिंह और मल्लिकार्जुन खरगे के बीच बात हुई थी। राजनाथ सिंह ने कहा था कि वे चर्चा करके रिटर्न कॉल करेंगे, लेकिन कोई कॉल नहीं आया। राहुल ने इसे अपने नेता का अपमान बताया। इसके बाद विपक्ष ने स्पीकर पद के लिए दावेदारी कर दी।
#WATCH | Delhi: Congress MP Rahul Gandhi says "Today it is written in the newspaper that PM Modi has said that the Opposition should cooperate with the Govt constructively. Rajnath Singh called Mallikarjun Kharge and he asked him to extend support to the Speaker. The entire… pic.twitter.com/yR5CzlagEx
— ANI (@ANI) June 25, 2024
विपक्ष ने की डिप्टी स्पीकर पद की मांग
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कल ही प्रधानमंत्री ने लोकसभा और राज्यसभा को सही ढंग से संचालित करने के लिए सहमति बनाने की बात कही। यही वजह रही कि राहुल गांधी ने सोमवार इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी। सहमति बनाने की प्राइमरी ड्यूटी सरकार और प्रधानमंत्री की है। हम सरकार की ओर से लोकसभा स्पीकर के लिए प्रस्तावित कैंडिडेट का समर्थन करने के लिए तैयार हैं लेकिन सरकार को विपक्ष के दर्जे का भी सम्मान करना चाहिए।
#WATCH | Delhi: Congress MP KC Venugopal says "We are still waiting, if they are ready to give the Deputy Speaker post, we are ready to elect the NDA's candidate unanimously.Yesterday PM Modi told about consensus for the smooth functioning of Lok Sabha and Rajya Sabha. We are… pic.twitter.com/PIIXIFBg0i
— ANI (@ANI) June 25, 2024
राजनाथ सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष के बीच हुई बातचीत
जब यूपीए 10 साल तक सत्ता में रही तो हमने डिप्टी स्पीकर का पोस्ट विपक्ष (बीजेपी) को दिया। हालांकि जब एनडीए बीते 10 साल सत्ता में रही तो स्पीकर और डिप्टी स्पीकर एनडीए के रहे। राजनाथ सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष से बात हुई तो राजनाथ सिंह ने कहा कि हमें स्पीकर को समर्थन देने में कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन डिप्टी स्पीकर का पद विपक्ष का होना चाहिए। इस पर राजनाथ सिंह ने कहा कि वे पार्टी कमांड से पूछकर बताएंगे। इसके बाद भी कोई जवाब नहीं आया। अचानक उन लोगों ने मुझसे संपर्क किया और अपने प्रस्तावित स्पीकर पद के समर्थन के दस्तावेजों पर साइन करने को कहा। यह सही बात नहीं है। यही वजह है कि हमने स्पीकर पद के लिए अपना उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है।
हार-जीत का फैसला सदन में होगा
लोकसभा स्पीकर के लिए कांग्रेस की ओर से नामांकन दाखिल करने के बाद कांग्रेस सांसद के सुरेश ने कहा कि मैंने नामांकन दाखिल कर दिया है। यह पार्टी का फैसला है मेरा नहीं। यह पूछे जाने पर कि क्या आपको भरोसा है की जीत जाएंगे, इस पर के सुरेश ने कहा कि यह एक चुनाव है,जीत होगी या हार इसका फैसला लोकसभा में होगा। नतीजे आने के बाद ही इस पर कुछ कहा जा सकेगा।
#WATCH | On his nomination for the post of Lok Sabha Speaker, Congress MP K Suresh says, "I have filed my nomination. It is the party's decision, not mine. There is a convention in Lok Sabha that the Speaker will be from the ruling party and the Deputy Speaker will be from the… pic.twitter.com/hau8cFh43w
— ANI (@ANI) June 25, 2024
बीते दो लोकसभा में हमें यह कहकर डिप्टी स्पीकर का पद नहीं दिया गया कि आप रिकग्नाइज्ड विपक्ष नहीं हैं। डिप्टी स्पीकर का पद विपक्ष का अधिकार है, लेकिन वे हमें यह देने के लिए तैयार नहीं है। हमनें 11.50 बजे तक सरकार के जवाब का इंतजार किया, लेकिन उनकी ओर से कोई जवाब नहीं आया। यही वजह है कि हमने नामांकन दाखिल किया है।
स्पीकर और डिप्टी स्पीकर पूरे सदन का होता है: प्रहलाद जोशी
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि आज स्पीकर पद के लिए प्रपोजल मूव करना था। इससे पहले राजनाथ सिंह और अमित शाह ने विपक्ष के लोगों से बात की। हालांकि, दुर्भाग्यपूर्ण है कि उन्होंने इसके लिए पूर्व शर्तें रखते हुए समर्थन देने की बात की। संसदीय प्रजा प्रभुत्व में ऐसा कभी भी नहीं हो सकता।
#WATCH | Union Minister Pralhad Joshi says "Today, we had to move the proposal for the post of the Speaker. Rajnath Singh and Amit Shah had a conversation with the leaders of the Opposition but they had a pre-condition to support our candidate for the Speaker. When they raised… pic.twitter.com/7socSHIqrr
— ANI (@ANI) June 25, 2024
जब कांग्रेस नेताओं ने डिप्टी स्पीकर का मुद्दा उठाया तो राजनाथ सिंह ने कहा कि जब उस पद पर चुनाव की बात आएगी तो हम फिर से इस पर चर्चा करेंगे, क्योंकि यह स्पीकर और डिप्टी स्पीकर पक्ष या विपक्ष का नहीं बल्कि पूरे सदन का होता है। इसमें एक बार चुने जाने के बाद पक्ष या विपक्ष नहीं होता। यह दोनों पद पूरे सदन के कस्टोडियन होते हैं। मैं एक बार फिर से विपक्ष के नेताओं से अनुरोध करूंगा कि एक बार फिर से सर्वसम्मति से लोकसभा स्पीकर चुने जाने पर विचार करिए।
कांग्रेस की ओर से नामांकन दाखिल करना दुख की बात: रिजिजू
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि हमने सबसे बात की है। कल से हम इस पर बात कर रहे हैं। आज भी हमने सदन के सभी विपक्षी नेताओं से बात की है। स्पीकर किसी पार्टी का नहीं होता है। वे पूरे सदन का संचालन करने के लिए सर्वसम्मति से बनाए जाते हैं।
#WATCH | Parliamentary Affairs Minister Kiren Rijiju says "We had a conversation with all the floor leaders of the Opposition regarding the post of the Speaker. The Speaker is not for a party, it is for the functioning of the House. The Speaker is elected unanimously. It is… pic.twitter.com/bKsqmqsF5I
— ANI (@ANI) June 25, 2024
कांग्रेस ने अगर स्पीकर पद को चुनौती देने के लिए नामांकन दाखिल किया है तो यह बेहद अफसोस की बात है क्योंकि आज तक स्पीकर पद के लिए चुनाव नहीं हुआ है। जब कांग्रेस के नेता आए और राजनाथ सिंह, गृह मंत्री समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। कांग्रेस नेताओं ने शर्त रखी कि डिप्टी स्पीकर का पद तय करने पर ही समर्थन देंगे। ये जो आदान प्रदान करके स्पीकर और डिप्टी स्पीकर पद के लिए आदान प्रदान करना सही नहीं है। स्पीकर पद का चुनाव और डिप्टी स्पीकर पद का चुनाव अलग अलग बातें हैं। अगर कांग्रेस ने नामांकन दाखिल किया है तो यह काफी दुख की बात है।