Logo
Lt Gen Sadhna Saxena Nair: लेफ्टिनेंट जनरल साधना सक्सेना नायर, कल, 01 अगस्त 2024 को महानिदेशक चिकित्सा सेवा (सेना) का पदभार संभालेंगी। वह इस पद पर नियुक्त होने वाली पहली महिला होंगी।

Lt Gen Sadhna Saxena Nair: लेफ्टिनेंट जनरल साधना सक्सेना नायर, कल यानी 01 अगस्त 2024 को महानिदेशक चिकित्सा सेवा (सेना) का पदभार संभालेंगी। इस पद पर नियुक्त होने वाली वह पहली महिला होंगी। इससे पहले, पिछले साल अक्टूबर में वायुसेना में एयर मार्शल पद पर प्रमोट किए जाने के बाद साधना को हॉस्पिटल सर्विसेस (आर्म्ड फोर्सेज) की डायरेक्टर जनरल (DG) बनाया गया था। इस पद को भी हासिल करने वाली वह पहली महिला ऑफिसर थीं। साधना एयर फोर्स की दूसरी महिला मेडिकल ऑफिसर हैं, जो एयर मार्शल रैंक तक पहुंची हैं।

बेटी-बहन डॉक्टर, बेटा फ्लाइट लेफ्टिनेंट
लेफ्टिनेंट जनरल साधना सक्सेना नायर की शादी एयर मार्शल केपी नायर से हुई। केपी नायर 2015 में इंस्पेक्शन एंड फ्लाइट सेफ्टी के DG पद से रिटायर हो चुके हैं। साधना सक्सेना की बेटी और बहन डॉक्टर हैं। वहीं, उनका बेटा वायु सेना में फाइटर पायलट (फ्लाइट लेफ्टिनेंट) पद पर तैनात है। पिछले सात दशकों में उनके परिवार की तीन पीढ़ियों ने सशस्त्र बलों में अपनी सेवाएं दी हैं।

कौन हैं जनरल साधना सक्सेना नायर?
लेफ्टिनेंट जनरल साधना सक्सेना नायर ने अपनी स्कूली शिक्षा प्रयागराज के सेंट मैरी कॉन्वेंट से शुरू की और लखनऊ के लोरेटो कॉन्वेंट से पूरी की। इस बीच, वह तेजपुर, गोरखपुर, कानपुर और चंडीगढ़ के स्कूलों में भी पढ़ीं। उन्होंने  पुणे के आर्म्ड फोर्सेस मेडिकल कॉलेज से स्नातक की डिग्री प्राप्त की। इसके बाद नायर ने दिसंबर 1985 में इंडियन एयर फोर्स जॉइन की।

उनके पास फैमिली मेडिसिन में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री भी है। साधना ने नई दिल्ली एम्स में 2 साल के ट्रेनिंग प्रोग्राम को भी पूरा किया है। उन्होंने इजरायली रक्षा बलों के साथ सीबीआरएन युद्ध और स्विट्जरलैंड के स्पीज में स्विस सशस्त्र बलों के साथ मिलिट्री मेडिकल एथिक्स में पढ़ाई की है।

5379487