Mallikarjun kharge:कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के एक बयान ने राजनीतिक पारा चढ़ा दिया है। खड़गे ने कहा '12 पवित्र ज्योतिर्लिंग में से एक पवित्र लिंग मैं भी हूं।' दिल्ली के रामलीला मैदान में संविधान बचाने की महारैली में यह बयान दिया। अब इस बयान पर घमासान शुरू हो गया है। बीजेपी ने इस बयान को लेकर कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बीजेपी ने कहा है कि यह हिंदू आस्था का अपमान है। बयान के बाद सियासी गलियारों में बयानबाजी शुरू हो गई है। कांग्रेस और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है।
खड़गे ने क्या कहा?
रविवार (2 दिसंबर) को दिल्ली के रामलीला मैदान में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "मैं हिंदू हूं, मेरा नाम मल्लिकार्जुन खड़गे है। 12 पवित्र ज्योतिर्लिंग में से एक पवित्र लिंग मैं हूं। मेरे पिता ने मुझे यह नाम दिया है।' कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी कहा कि हमारी पार्टी सेक्युलरिज्म की पक्षधर है। हमारी पार्टी देश में सभी धर्मों को साथ लेकर चलने की बात करती है।
पहले भगवान राम का विरोध, अब भगवान शिव का मजाक!
— Ashish Usha Agarwal आशीष ऊषा अग्रवाल (@Ashish_HG) December 1, 2024
मंच से खरगे का बयान, हिंदू आस्था का अपमान!
मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के लिए अपशब्द बोलने वाले @INCIndia अध्यक्ष @kharge सनातनियों की आस्था के साथ खिलवाड़ करके अपना पद बचाने का प्रयास कर रहे हैं।#Sanatani #Congress… pic.twitter.com/f2aftg8fBQ
बीजेपी ने लगाया आस्था को ठेस पहुंचाने का आरोप
बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने खड़गे के बयान को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा। पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस बार-बार हिंदू आस्थाओं का अपमान करती है। पूनावाला ने कहा कि "खड़गे ने खुद को ज्योतिर्लिंग बताया है, जो करोड़ों हिंदुओं की आस्था का प्रतीक है। क्या कांग्रेस किसी दूसरे धर्म के को लेकर इस तरह की टिप्पणी कर सकती है?" कांग्रेस अध्यक्ष को अपने इस बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए।
खड़गे ने बीजेपी पर भी साधा निशाना
सभा के दौरान खड़गे ने बीजेपी पर भी जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा, "बीजेपी लोकतंत्र की ताकत को खत्म करने का काम कर रही है। ये लोग नैतिकता की बात करते हैं, लेकिन अनैतिक कामों में लिप्त रहते हैं।" कांग्रेस अध्यक्ष ने ईवीएम से वोट चोरी और विधायकों को खरीदने जैसे मुद्दे उठाए। खड़गे ने कहा कि बीजेपी सिर्फ धर्म के नाम पर राजनीति कर रही है और देश को बांटने की कोशिश कर रही है।
जातीय जनगणना और आरक्षण पर जोर
खड़गे ने जातीय जनगणना और आरक्षण की सीमा बढ़ाने का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इन मुद्दों को लेकर गंभीर है। हम जातीय जनगणना करेंगे और आरक्षण की सीमा 50% से ज्यादा करेंगे। संविधान और सामाजिक न्याय को बचाने के लिए सभी को साथ मिलकर लड़ना होगा। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि बिना राजनीतिक ताकत के सामाजिक बदलाव संभव नहीं है।
कांग्रेस बनाम बीजेपी: आरोप-प्रत्यारोप जारी
इस विवाद पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच बयानबाजी तेज हो गई है। जहां बीजेपी इसे हिंदू आस्था का अपमान बता रही है, वहीं कांग्रेस ने कहा है कि बीजेपी नफरत की राजनीति करार कर रही है। खड़गे के बयान के बाद यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है। दोनों दलों के नेता एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए अपनी-अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं।