Hate Speech Case: गुजरात पुलिस ने हेट स्पीच के एक मामले में मुंबई के मौलाना सलमान अजहरी को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद बड़ी संख्या में उनके समर्थक जुट गए और विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस टीम मौलाना को मुंबई स्थित एक घर से रविवार को अपने साथ घाटकोपर पुलिस थाने ले गई। यहां समर्थकों की बढ़ती भीड़ के मद्देनजर सुरक्षा बंदोबस्त पुख्ता किए गए ।
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, मुफ्ती सलमान अजहरी ने पिछले दिनों गुजरात के जूनागढ़ में हुए एक कार्यक्रम में समाज में नफरत फैलाने वाले बयान दिए थे। इसके बाद शिकायतों के आधार पर गुजरात पुलिस ने मौलाना अजहरी व दो अन्य के खिलाफ हेट स्पीच को लेकर केस दर्ज किया था। पूछताछ के सिलसिले में रविवार को पुलिस की एक टीम घाटकोपर पहुंची। यहीं से मौलाना को पहले हिरासत में लिया गया।
मैं कोई अपराधी नहीं हूं, जांच में सहयोग कर रहा
घाटकोपर पुलिस स्टेशन के बाहर मौलाना के सैंकड़ों समर्थक जमा हो गए। इसके बाद मुफ्ती अजहरी ने लाउडस्पीकर के जरिए समर्थकों से कहा- मैं कोई अपराधी नहीं हूं और न ही मुझे कोई क्राइम करने के लिए यहां लाया गया है। इन्हें (पुलिस) कुछ जरूरी जांच करनी है और मैं इसमें सपोर्ट कर रहा हूं।
#WATCH | Mumbai: Maulana Mufti Salman Azhari who was arrested in a hate speech case requested his supporters not to protest and said, "...Neither am I a criminal, nor have I been brought here for committing a crime. They are doing the required investigation and I am also… https://t.co/rQHuf6LNK1 pic.twitter.com/7a8vZ32O46
— ANI (@ANI) February 4, 2024
मौलाना सलमान अजहरी ने लगाई ट्वीट की झड़ी
Today i.e. 04/02/2024 in the early hours of the day, Mufti Salman Azhari's society was surrounded by around 25-30 policemen. After breaking into the house, at around 11:56 AM, Mufti Sahab was detained by the Gujarat ATS, Mumbai ATS and Chirag Nagar Police Station. pic.twitter.com/dDAULfU75z
— Mufti Salman Azhari (@muftisalman_) February 4, 2024
वकील बोले- 30 से 40 पुलिसवाले सादी वर्दी में आए
मौलाना के वकील वाहिद शेख ने कहा कि आज सुबह 30 से 40 पुलिसवाले सादी वर्दी में सलमान अजहरी को गिरफ्तार करने के लिए उनके घर पहुंचे। हमने उनसे कारण पूछा, लेकिन पुलिस टीम ने कोई उत्तर नहीं दिया। हम जांच में पुलिस को पूरी तरह से सपोर्ट कर रहे हैं।