Logo
New Voter Conference : मतदाता दिवस पर PM मोदी ने नवमतदाओं से संवाद किया। लेकिन पश्चिम बंगाल में लाइव प्रसारण रोक दिया गया। अमित मालवीय ने किया ट्वीट  

New Voter Conference : भारतीय जनता पार्टी की युवा इकाई भाजयुमो ने 25 जनवरी को नमो नवमतदाता सम्मेलन आयोजित किया। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं से वर्चुअली संवाद करते हुए देश की आजादी और नवनिर्माण में उनकी भागीदारी को परिलक्षित किया। कहा, युवा बदलाव के नायक हैं। अगले 25 साल यानी 2047 तक विकसित भारत के निर्माण में वह जिम्मेदारी निभाएं।  

प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन देशभर में लाइव टेलीकास्ट किया जा रहा था। भाजपा ने हर शहर व गांव में LED स्क्रीन लगवा रखी थी, लेकिन पश्चिम बंगाल में विवाद हो गया। भाजपा के नेशनल संचार प्रभारी अमित मालवीय ने X पर वीडियो पोस्ट कर बंगाल पुलिस पर पीएम मोदी के भाषण का लाइव प्रसारण रोकने का आरोप लगाया है। 

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर लोकतंत्र का गला घोंटने का आरोप 
भाजपा के नेशनल संचार प्रभारी अमित मालवीय ने कहा, लोकतंत्र का गला घोंटने का आरोप लगाते हुए कहा, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर पश्चिम बंगाल पुलिस ने वैध अनुमति के बावजूद पूरे प्रदेश में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पहली बार मतदाताओं के लिए प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन की स्क्रीनिंग रोक दी। लोकतंत्र का गला घोंटने के लिए ममता बनर्जी को शर्म आनी चाहिए। उसे करना होगा

5379487