Waqf Amendment Bill 2024: मुस्लिम समाज के लोगों ने रमजान के आखिरी शुक्रवार (28 मार्च) को अलविदा जुमे की नमाज़ अदा की। इस दौरान उन्होंने वक्फ संशोधन विधेयक 2024 का सांकेतिक विरोध किया। एमपी-यूपी और तेलंगाना सहित पूरे देश में मुस्लिम समाज के लोगों ने काली पट्टी बांधकर जुमे की नमाज पढ़ी।
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की अपील पर भोपाल, होशंगाबाद और दिल्ली में भी मुस्लिम धर्मावलंबियों ने विरोध जताया। कहा, वक्फ बोर्ड बिल पूर्णत: गलत है। हमारे उलेमा ए दीन ने काली पट्टी बांधकर इसके खिलाफ विरोध दर्ज कराने को कहा है। पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से पर्याप्त बल तैनात कर रखा था।
हैदराबाद में ओवैसी, श्रीनगर में अब्दुल्ला ने पढ़ी नमाज
हैदराबाद में AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान का समर्थन किया। शुक्रवार को वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ बांह पर 'काली पट्टी' बांधकर नमाज अदा की। जम्मू-कश्मीर CM उमर अब्दुल्ला और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने श्रीनगर के हजरतबल दरगाह में रमजान के आखिरी शुक्रवार को जुमे की 'अलविदा नमाज़' अदा की।
#WATCH कोलकाता (पश्चिम बंगाल): रहीम मस्जिद में अलविदा जुमे की नमाज़ अदा की जा रही है। pic.twitter.com/jxcAMIntYG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 28, 2025
कांग्रेस सांसद प्रतापगढ़ी ने जताया विरोध
दिल्ली की जामा मस्जिद में रमज़ान के आखिरी शुक्रवार अलविदा जुमे की नमाज़ अदा की गई। कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने सरकार के रवैये पर विरोध जताया। कहा, संविधान ने हम सबको अभिव्यक्ति की आजादी दी है, लेकिन पिछले 10 साल में मौजूदा सरकार ने इस आजादी को कुचलने की कोशिश की है। मैं संसद सदस्य हूं, लेकिन मुझ पर भी निराधार FIR दर्ज हो गई। सुप्रीम कोर्ट से न्याय मिला, लेकिन काफी परेशान होना पड़ा।
#WATCH | दिल्ली: कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा, "...भारत के लोकतंत्र में सबसे खूबसूरत बात थी कि आपको अभिव्यक्ति की आजादी थी... पिछले 10 सालों में मौजूदा सरकार ने उस आजादी को कुचलने की कोशिश की है... मैं तो संसद का सदस्य हूं, मुझ पर एक निराधार FIR दर्ज हो जाती है जिसके… https://t.co/Ghy7TGrpp4 pic.twitter.com/y1zENSPvg2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 28, 2025
भोपाल में मुस्लिम समाज का विरोध
भोपाल में भी मुस्लिम समुदाय के लोगों ने वक्फ संशोधन विधेयक 2024 का विरोध किया। जुमे की नमाज उन्होंने काली पट्टी बांधकर पढ़ी। बताया कि वक्फ संशोधन बिल से हमे हमारी संपत्तियां खोने का डर है। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड में किसी प्रकार की दखलअंदाजी बर्दाश्त नहीं करेंगे। इससे मस्जिद, दरगाह, मदरसे, कब्रिस्तान सहित अन्य संस्थान छिनने का डर है।
BJP विधायक ने बताया मुस्लिम हितैषी
भोपाल में बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने वक्फ संशोधन बिल को मुस्लिम हितैषी बताया है। कहा, वक्फ की जमीन से अभी केवल दो-चार-दस परिवार पलते हैं। करोड़ों मुसलमान पंक्चर दुकान, हाथ ठेला और कबाड़ी का धंधा कर आजीविका चलाते हैं। शिक्षा, इलाज और मकान तक के लिए उन्हें दर दर की ठोकरें खानी पड़ती हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने इन गरीब मुसलमानों के बारे सोचा है।