Budget Session Updates: सोमवार (29 जुलाई) को संसद के मानसून सत्र का छठा दिन है। संसद में कार्यवाही शुरू हो चुकी है। कार्यवाही शुरू होने से पहले ही कांग्रेस (Congress) ने 27 जुलाई को हुए IAS कोचिंग सेंटर हादसे पर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव (adjournment motion) पेश किया। कांग्रेस सांसद डॉ. अमर सिंह ने छात्रों की मौत के लिए जवाबदेही की मांग की है।
राहुल गांधी का पीएम मोदी पर हमला
कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा कि देश में वर्तमान समय में भय का माहौल फैला हुआ है। उन्होंने कहा, 'बीजेपी में सिर्फ एक ही व्यक्ति प्रधानमंत्री बनने का सपना देख सकता है। अगर रक्षा मंत्री पीएम बनने की इच्छा जताते हैं, तो समस्या उत्पन्न हो जाती है और भय फैलता है।'
#WATCH | Lok Sabha LoP Rahul Gandhi says, "My expectation was that this Budget would weaken the power of this 'Chakravyuh', that this Budget would help the farmers of this country, would help the youth of this country, would help the labourers, small business of this country. But… pic.twitter.com/t5RaQn4jBq
— ANI (@ANI) July 29, 2024
राहुल गांधी का 21वीं सदी के चक्रव्यूह पर तंज
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि 21वीं सदी में एक और चक्रव्यूह बनाया गया है, जिसका आकार कमल जैसा है। उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री इसे अपनी छाती पर लेकर चलते हैं। जो कुछ अभिमन्यु के साथ हुआ, वही आज भारत के साथ हो रहा है। आज भी 6 लोग इस चक्रव्यूह के बीच में हैं। जैसे उन 6 लोगों ने इसे नियंत्रित किया था, वैसे ही आज भी वे इसे नियंत्रित कर रहे हैं। मोदीजी, अमित शाह, भागवतजी, अंबानी और अडानी।
#WATCH | LoP in Lok Sabha Rahul Gandhi says, "The 'Chakravyuh' that has captured India has 3 forces behind it. 1) The idea of monopoly capital - that 2 people should be allowed to own the entire Indian wealth. So, one element of the 'Chakravyuh' is coming from the concentration… pic.twitter.com/hoRgjBOZkc
— ANI (@ANI) July 29, 2024
ओम बिरला के हस्तक्षेप पर राहुल का जवाब
जब लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने राहुल गांधी को रोका, तो राहुल ने कहा, "अगर आप कहें, तो मैं अंबानी-अडानी के नाम सूची से हटा दूंगा। चक्रव्यूह जो भारत को घेर रहा है, उसमें तीन ताकतें शामिल हैं - पहली वित्तीय शक्ति, दूसरी एजेंसी की शक्ति।"
#WATCH | LoP in Lok Sabha Rahul Gandhi says, "Thousands of years ago, in Kurukshetra, six people trapped Abhimanyu in a 'Chakravyuh' and killed him...I did a little research and found out that 'Chakravyuh' is also known as 'Padmavuyh' - which means 'Lotus formation'. 'Chakravyuh'… pic.twitter.com/bJ2EUXPhr8
— ANI (@ANI) July 29, 2024
99% युवाओं के पास काम नहीं: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से सवाल करते हुए कहा, 'देश के 99% युवाओं के पास काम नहीं है। आपने बजट में इंटर्नशिप प्रोग्राम की बात की, यह मजाक जैसा है। आपने कहा कि आप भारत की 5 सबसे बड़ी कंपनियों में काम दिलाएंगे, लेकिन यह 99% युवाओं के लिए नहीं है।'
अग्निवीर, किसानों और पेपर लीक का मुद्दा उठाया
राहुल गांधी ने कहा, 'वित्त मंत्री ने पेपर लीक पर एक शब्द नहीं कहा। यह युवाओं के लिए सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा है। आपने पहली बार सेना के जवानों को अग्निवीर के चक्रव्यूह में फंसा दिया। इस बजट में उनकी पेंशन के लिए एक पैसा नहीं है। आप उन्हें चक्रव्यूह में फंसा रहे हैं और तीन काले कानून किसानों के लिए बना रहे हैं।'
#WATCH | LoP in Lok Sabha Rahul Gandhi says, "Thousands of years ago, in Kurukshetra, six people trapped Abhimanyu in a 'Chakravyuh' and killed him...I did a little research and found out that 'Chakravyuh' is also known as 'Padmavuyh' - which means 'Lotus formation'. 'Chakravyuh'… pic.twitter.com/bJ2EUXPhr8
— ANI (@ANI) July 29, 2024
किसानों से मिलने नहीं दिया गया: राहुल गांधी
राहुल ने आरोप लगाया, "आपने किसानों को सीमा पर रोक दिया। वे मुझसे मिलने आए थे, लेकिन आपने उन्हें अंदर नहीं आने दिया। जब मैं मीडिया के साथ गया, तब उन्हें प्रवेश मिला।" लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, 'स्पीकर ही तय करते हैं कि किसे अंदर आने दिया जाए और किसे नहीं।'
राहुल का वादा: इंडिया ब्लॉक करेगा MSP लागू
राहुल गांधी ने कहा, 'हम चाहते थे कि सरकार किसानों को MSP दे। अगर सरकार ने बजट में इसके लिए प्रावधान किया होता, तो किसान चक्रव्यूह से बाहर आ सकते थे। अगर आपने नहीं किया, तो मैं इंडिया ब्लॉक की ओर से गारंटी देता हूं कि हम इसे इस सदन में पास करेंगे।'
VIDEO | Monsoon Session: “I want to tell the farmers of the country that we will do what they (NDA) have not done. We will pass (the bill for) guaranteed legal MSP in this House. Before this Budget, middle class used to support PM Modi. On his orders, the middle class banged… pic.twitter.com/CPJD8xvebA
— Press Trust of India (@PTI_News) July 29, 2024
मिडिल क्लास पर हमला: राहुल का आरोप
राहुल गांधी ने कहा, 'बजट से पहले पीएम ने मिडिल क्लास को थाली बजाने के लिए मजबूर किया। हमें अजीब लगा, लेकिन जब पीएम ने आदेश दिया, तो हमने थाली बजाई। इस बजट में आपने उसी मिडिल क्लास को पीठ और छाती पर वार किया। इंडिया अलायंस के लिए लाभ यह है कि मिडिल क्लास अब आपको छोड़कर हमारे पास आ रहा है।'
ओवैसी ने कहा, 'सरकार की नीतियां बन गई हैं 'खेलो इंडिया'
एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी ने 'खेलो इंडिया' की बात की, लेकिन सरकार की नीतियां 'खेलो इंडिया' बन गई हैं। उन्होंने कहा, "सरकार चीन से विदेशी निवेश ले रही है, लेकिन क्या पीएम को चिंता नहीं है कि हमारी सेना लद्दाख में 65 में से 26 पेट्रोलिंग पॉइंट्स पर गश्त नहीं कर पा रही है?"
मुस्लिमों के प्रति नफरत से भारत कैसे विकसित होगा - ओवैसी
ओवैसी ने कहा, 'वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में चार जातियों का उल्लेख किया, लेकिन 17 करोड़ मुस्लिमों का जिक्र नहीं किया। देश में सबसे ज्यादा गरीबी मुस्लिमों में है, और वे न तो रोजगार पा रहे हैं और न ही शिक्षा।" उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय का बजट 38 प्रतिशत कम कर दिया गया है।'
रेल हादसों और नीट पर भी चर्चा होगी? - डेरेक ओ'ब्रायन
टीएमसी सांसद डेरेक ओ'ब्रायन ने कहा कि हम छात्रों की मौत पर शोक व्यक्त करते हैं, वे बच्चे पढ़ाई कर रहे थे। उन्होंने पूछा, 'क्या हम सिर्फ रेल हादसों, मणिपुर और नीट परीक्षा पर ही चर्चा करेंगे? हमें किसानों की आत्महत्या के मुद्दे पर भी चर्चा करनी चाहिए।'
किसानों के हितों पर सरकार से सवाल - डिंपल यादव
सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा कि हमारा देश किसान प्रधान है। अगर सरकार हमारे किसानों और युवाओं के भविष्य को सुनिश्चित नहीं कर पाती है, तो हम अपने कर्तव्यों से मुंह मोड़ रहे हैं। उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से पूछा, "कृषि अवसंरचना के लिए कितना बजट दिया गया है? यूपी को बजट में क्या मिला है? पिछले 10 वर्षों में यूपी में कोई बाजार बना है?"
कोचिंग हादसे पर शिक्षा मंत्री का जवाब
दिल्ली के RAO IAS में तीन स्टूडेंट्स की मौत पर कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि ' इन कोचिंग संचालकों को माफिया कहा जाना चाहिए। इस पर शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने जवाब दिया, "यह सवाल पूछने का सही वक्त नहीं है। जांच चल रही है। सरकार ने छात्रों की सुरक्षा को लेकर पर्याप्त गाइडलाइंस बनाई हैं। मामले की पूरी जांच की जा रही है
श्रम एवं रोजगार मंत्री की बंगाल पर टिप्पणी
श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने बंगाल में बेरोजगारी पर टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी के सवाल का जवाब दिया। उन्होंने कहा 'देश की आबादी का 7% पश्चिम बंगाल में है। वहां विदेशी निवेश (FDI) की जरूरत है। आप कंपनी के सामने प्रदर्शन करते हैं। फिर फैक्ट्री बंद हो जाती है तो आप कहते हैं रोजगार नहीं है। मनसुख मांडवीय ने कहा कि बंगाल में औद्योगिक विकास की जरूरत है।
लल्लन सिंह का कांग्रेस पर तंज
सत्र के पांचवें दिन, लोकसभा में बजट चर्चा के दौरान पंचायती राज मंत्री लल्लन सिंह ने कहा कि JDU और TDP चुनाव से पहले बीजेपी के साथ हैं। यह पूर्व चुनावी गठबंधन है। हमारा गठबंधन फेविकोल से बंधा हुआ है। यह हमेशा रहेगा। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा - नंबर 99 बहुत खतरनाक होता है।
चौथे दिन बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा रहा गर्म
सत्र के चौथे दिन, सदन में बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा भी उठाया गया। गोड्डा, झारखंड से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि संविधान खतरे में है। सभी सरकारों का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना है। झारखंड सरकार द्वारा इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। बांग्लादेश से घुसपैठ बढ़ रही है। बांग्लादेशी घुसपैठिये आदिवासी महिलाओं से शादी कर रहे हैं।