Logo
Parliament House visitor rules: संसद में अब विजिटर्स के प्रवेश का नियम बदल गया है। अब विजिटर्स को संसद की कार्यवाही देखने के लिए सबसे पहले क्यूआर कोड अप्रूवल लेना होगा। अब संसद में प्रवेश के लिए विजिटर्स को स्मार्ट कार्ड जारी किया जाएगाा।

Parliament House visitor rules: संसद की कार्यवाही देखने के इच्छुक देखने वाले लोगों के लिए प्रवेश नियमों में बदलाव किया गया है। बीत साल 13 दिसंबर को संसद के अंदर स्मोक अटैक किया गया था। इस बात को ध्यान में रखते हुए यह बदलाव किया गया है।  अब इसके लिए तीन स्टेप वाली नई प्रक्रिया लागू कर दी गई है।

क्या है संसद में प्रवेश के लिए 3 स्टेप प्रोसेस
अब किसी भी व्यक्ति को संसद भवन में प्रवेश करने के लिए क्यूआर कोड अप्रूवल लेना होगा। आधार कार्ड का प्रिंट आउट जमा कराना होगा। दूसरे स्टेप में बायोमेट्रिक्स दर्ज करानी होगी और तीसरे स्टेप में स्मार्ट कार्ड जारी किया जाएगा।

कैसे लेंगे संसद भवन में प्रवेश के लिए QR Code Approval
संसद भवन में प्रवेश के लिए क्यूआर कोड अप्रूवल का प्रोसेस ऑनलाइन है। इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। इसके बाद मोबाइल नंबर पूछा जाएगा। मोबाइल पर वन टाइम पासवर्ड होगा। पासवर्ड डालने पर क्यूआर कोड अप्रूवल मिल जाएगा। इसके बाद क्यूआर कोड का प्रिंट और आधार कार्ड लेकर संसद भवन पहुंचना होगा।

क्यूआर कोड और आधार कार्ड की होगी जांच
संसद भवन पहुंचने पर क्यूआर कोड और आधार कार्ड की जांच की जाएगी। सब कुछ सही पाए जाने पर रिसेप्शन पर बायोमेट्रिक्स यानी की उंगलियों के निशान और आंख की पुतलियों की इमेज ली जाएगी। बायोमिट्रक्स होने के बाद जिस व्यक्ति ने आवेदन दिया है उसकी तस्वीरें खींची जाएगी।

संसद में प्रवेश के लिए स्वैप करना होगा स्मार्ट कार्ड
बायोमिट्रिक्स और फोटोग्राफी होने के बाद विजिटर को एक स्मार्ट कार्ड दिया जाए। इस स्मार्ट कार्ड को स्वैप करने के बाद ही संसद भवन के बाहर लगा बैरियर खुलेगा। संसद भवन से बाहर निकलते वक्त यह स्मार्ट कार्ड वापस जमा करना होगा। अगर कोई ऐसा नहीं करता है तो संसद भवन में उसकी एंट्री हमेशा के लिए बैन हाे जाएगी।

31 जनवरी की शाम तक है अप्लाई करने का आखिरी समय
स्मार्ट कार्ड नहीं जमा करवाने वालों को automatically block blacklist में डाल दिया जाएगा। संसद के अगले अंतरिम बजब् सत्र देने के लिए विजिटर्स के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अंतरिम बजट सेशन को देखने के लिए विजिटर्स 31 जनवरी की शाम 4 बजे तक अप्लाई कर सकते हैं। 

jindal steel jindal logo
5379487