PM kisan samman Nidhi: भारत के अन्नदाताओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार (24 फरवरी) को किसानों को फिर सौगात देंगे। बिहार के भागलपुर से नरेंद्र मोदी 'PM किसान सम्मान निधि' की 19वीं किस्त ट्रांसफर करेंगे। 9.7 करोड़ किसानों के खाते में दोपहर 3 बजे तक 2-2 हजार रुपए आएंगे। पीएम मोदी लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे। बता दें कि योजना कृषि से संबंधित आवश्यकताओं को पूरा करने में मददगार साबित हो रही है। योजना के तहत किसानों को कृषि सामग्री जैसे बीज, खाद और अन्य आवश्यक उपकरण खरीदने में सहायता मिलती है।

PM मोदी लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे
पीएम नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर जाएंगे। दोपहर 2 बजे से साढ़े 3 बजे तक चलने वाले कार्यक्रम में PM मोदी 9.7 करोड़ पात्र किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त ट्रांसफर करेंगे। नरेंद्र मोदी डीबीटी के माध्यम से किसानों के बैंक खाते में 2-2 हजार रुपये हस्तांतरित करेंगे। कार्यक्रम में पीएम मोदी लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर से लगभग 9 करोड़ 80 लाख किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त के रूप में 22 हजार करोड़ रुपए की राशि अंतरित करेंगे। pic.twitter.com/PAMjMxEDrs
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 21, 2025
जानिए क्या है योजना
बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 'मोदी सरकार' की अति महत्वाकांक्षी योजना है। योजना का लाभ 9.7 करोड़ पात्र किसानों को मिल रहा है। सरकार हर साल करोड़ों किसानों को 2000-2000 की तीन किस्तें यानी सालभर में 6000 रुपए देती है। 5 अक्टूबर को सरकार ने किसानों के खाते में 18वीं किस्त ट्रांसफर की थी। अब 19वीं किस्त 24 फरवरी को जारी की जाएगी। योजना के तहत किसानों को कृषि सामग्री जैसे बीज, खाद और अन्य आवश्यक उपकरण खरीदने में सहायता मिलती है।
किसानों के पास ये दस्तावेज होना जरूरी
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ लेने के लिए ई-केवाईसी होना अनिवार्य है। अगर आपने अभी तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है तो 19वीं किस्त से वंचित रह सकते हैं। इस योजना का लाभ पाने के लिए किसानों के पास आधार कार्ड, बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है। साथ ही जमीन के दस्तावेज, निवास प्रमाण पत्र भी जरूरी हैं। योजना का लाभ लेने के लिए जमीन का सत्यापन जरूरी है। कोई भी दस्तावेज न होने पर अन्नदाता PM किसान निधि योजना से वंचित हो सकता है।
किसान ऐसे कराएं e-KYC
- पीएम किसान योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और फार्मर कॉर्नर के ‘e-KYC’ विकल्प पर क्लिक करें ।
- अब आधार नंबर प्रोवाइड कराने पर मोबाइल पर ओटीपी आएगा, जिसे सबमिट कर दें।
- ई-केवाईसी करवाने के लिए नजदीकी CSC केंद्र पर भी जा सकते हैं। यहां ओटीपी बेस्ड eKYC करवा सकते हैं।
- पोर्टल या CSC केंद्र से ई-केवाईसी नहीं करा पा रहे हैं तो बैंक जाकर भी करवा सकते हैं।
- eKYC का फॉर्म भरकर जरूरी दस्तावेज के साथ जमा कर दें। बायोमेट्रिक होगा इसके बाद आपकी eKYC कर दी जाएगी।
PM KISAN के हितग्राही ऐसे चेक करें अपना स्टेटस
- PM किसान सम्मान निधि योजना की अधिकारिक वेबसाइट (https://pmkisan.gov.in/) पर जाएं और Know Your Status के ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
- यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें। रजिस्ट्रेशन नंबर न हो तो Know your registration नंबर के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद मोबाइल नंबर और कैप्चा दर्ज करें। अब एक ओटीपी आएगा। इसे दर्ज करने के बाद रजिस्ट्रेशन नंबर पता चल जाएगा।
- रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करने पर आपको अपना स्टेटस पता चल जाएगा। अगर गांव के अन्य हितग्राहियों के नाम देखने हैं तो Beneficiary List का विकल्प सेलेक्ट करें।
- इसमें राज्य, जिला, ब्लॉक और गांव का नाम दर्ज करने पर पूरी List मिल जाएगी। इसे डाउनलोड कर देख सकते हैं कि गांव में और किस व्यक्ति को योजना का लाभ मिल रहा है।