PM-KISAN 18th Installment: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (5 अक्टूबर) को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) की 18वीं किस्त जारी कर दी। इस योजना के तहत देशभर के 9.4 करोड़ से ज्यादा किसानों को सीधा लाभ मिलेगा। योजना के अंतर्गत 20 हजार करोड़ रुपये सीधे किसानों के खातों में ट्रांसफर किए जाएंगे। पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के वाशिम जिले से इस किस्त को जारी किया। इस योजना के तहत प्रत्येक पात्र किसान को हर साल 6 हजार रुपये की सहायता दी जाती है, जो तीन बराबर किस्तों में मिलती है।
पीएम मोदी ने वाशिम से किया राशि का वितरण
प्रधानमंत्री मोदी ने वाशिम, महाराष्ट्र से इस योजना की 18वीं किस्त जारी की। इससे पहले 17वीं किस्त 18 जून को जारी की गई थी। इस नई किस्त के तहत प्रत्येक लाभार्थी किसान के खाते में 2000 रुपये सीधे भेजे जाएंगे। Direct Benefit Transfer (DBT) के माध्यम से यह रकम किसानों के खातों में पहुंच जाएगी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों की आय बढ़ाना और कृषि क्षेत्र को मजबूत करना है।
PM Modi releases 18th installment of PM Kisan Samman Nidhi; 9.4 crore farmers get Rs 20,000 crore in their bank accounts
— Press Trust of India (@PTI_News) October 5, 2024
9.4 करोड़ किसानों को मिलेगा सीधा लाभ
देशभर के 9.4 करोड़ से अधिक किसानों को इस योजना से सीधा लाभ मिलेगा। इस योजना के तहत अब तक कुल 3.45 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम किसानों के खातों में पहुंच चुकी है। इस किस्त से किसानों की आर्थिक स्थिति को और मजबूती मिलने की उम्मीद है। खासकर उन किसानों को राहत मिलेगी जो खेती से अपनी आजीविका चलाते हैं।
कैसे चेक करें लाभार्थियों की सूची में नाम
अगर आप जानना चाहते हैं कि इस योजना के लाभार्थियों की सूची में आपका नाम है या नहीं, तो इसके लिए आप PM Kisan Samman Nidhi Yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 'Farmer Corner' में जाकर लाभार्थियों की सूची देख सकते हैं। राज्य, जिला, ब्लॉक और गांव का चयन करने के बाद रिपोर्ट पर क्लिक करें। यहां आपको अपना नाम जांचना होगा।
PM-KISAN की 18वीं किस्त चेक करने का डायरेक्ट लिंक:
https://pmkisan.gov.in/BeneficiaryStatus_New.aspx
अगर नाम नहीं है, तो क्या करें?
अगर लाभार्थियों की सूची में आपका नाम नहीं है, तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। आप संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं और जरूरी दस्तावेज जमा करके योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। ध्यान रहे कि यह योजना केवल पात्र किसानों के लिए है, इसलिए सभी जरूरी कागजात सही ढंग से प्रस्तुत करें।
किसानों के लिए बड़ा कदम
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ने देश के लाखों किसानों की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभाई है। 18वीं किस्त जारी होने के बाद, किसानों को मिलने वाली यह आर्थिक सहायता उनके जीवन स्तर में सुधार लाने के साथ-साथ कृषि उत्पादन को भी बढ़ावा देगी।