PM Modi Congratulates Sri Lanka New President: श्रीलंका में राष्ट्रपति चुनाव ( Sri Lanka Presidential Election 2024) के नतीजों का ऐलान कर दिया गया है।अनुरा कुमार दिसानायके श्रीलंका के नए कार्यकारी राष्ट्रपति बन गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनुरा कुमारा दिसानायके को उनकी जीत पर बधाई दी है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि श्रीलंका भारत की 'पड़ोसी प्रथम नीति' (Neighbourhood First Policy) और 'सागर दृष्टि' (Vision SAGAR) में महत्वपूर्ण स्थान रखता है।
बता दें कि सागर दृष्टि का उद्देश्य समुद्री संसाधनों के सुरक्षित, स्थिर और सतत उपयोग को सुनिश्चित करना है। पीएम मोदी ने कहा कि उम्मीद है कि भारत के साथ श्रीलंका के सहयोग आने वाले दिनों में और बढेंगे।
Congratulations @anuradisanayake, on your victory in the Sri Lankan Presidential elections. Sri Lanka holds a special place in India's Neighbourhood First Policy and Vision SAGAR. I look forward to working closely with you to further strengthen our multifaceted cooperation for…
— Narendra Modi (@narendramodi) September 22, 2024
खड़गे ने अनुरा दिसानायके को दी बधाई
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अनुरा कुमारा दिसानायके को श्रीलंका के नए कार्यकारी राष्ट्रपति बनने पर बधाई दी है। खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर अपनी पोस्ट में लिखा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की ओर से अनुरा कुमारा दिसानायके को इस अहम पद पर चुने जाने पर बधाई। खड़गे ने कहा कि भारत और श्रीलंका के बीच सदियों पुराना सहयोग और बातचीत का संबंध है। आने वाले समय में इसे और मजबूत करने की उम्मीद है।
On the behalf of the Indian National Congress, I extend my heartiest congratulations to Anura Kumara Dissanayake on being elected the Executive President of the Democratic Socialist Republic of Sri Lanka.
— Mallikarjun Kharge (@kharge) September 23, 2024
India and Sri Lanka have a rich legacy of multifaceted cooperation and…
हाई कमिश्नर संतोष झा ने दी बधाई
श्रीलंका में भारत के उच्चायुक्त संतोष झा ने भी अनुरा कुमारा दिसानायके को उनकी जीत पर बधाई दी। झा ने अनुरा कुमारा दिसानायके से मुलाकात की और भारत सरकार की ओर से शुभकामनाएं दीं। झा ने कहा कि भारत और श्रीलंका का सांस्कृतिक जुड़ाव है। आने वाले समय में दोनों देशों के बीच संबंध और भी प्रगाढ़ होंगे।
भारत की 'पड़ोसी प्रथम नीति' में श्रीलंका अहम
भारत की 'Neighbourhood First Policy' का मुख्य उद्देश्य पड़ोसी देशों के साथ सहयोग को प्राथमिकता देना है। श्रीलंका इस नीति में एक अहम स्थान रखता है। पीएम मोदी के मुताबिक, श्रीलंका के साथ भारत की बहुआयामी साझेदारी का मकसद दोनों देशों के लोगों की समृद्धि और क्षेत्र की सुरक्षा को सुनिश्चित करना है।
श्रीलंका में बदलाव की उम्मीद
विशेषज्ञों का मानना हे कि अनुरा कुमारा दिसानायके की जीत से श्रीलंका में एक नया अध्याय शुरू होने की उम्मीद है। भारत और श्रीलंका के बीच पहले से मजबूत संबंधों को और भी मजबूत करने की दिशा में यह एक अहम कदम साबित हो सकता है। दोनों देशों की सरकारें ने यह संकेत दिए हैं कि वह आपसी सहयोग को बढ़ावा देने के लिए तैयार हैं।