PM Modi Dominica Award of Honor: डोमिनिका रिपब्लिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को "डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर" से सम्मानित करेगा। यह सम्मान डोमिनिका की ओर से प्रधानमंत्री मोदी के उस योगदान को मान्यता देता है जो उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान इस छोटे कैरिबियाई देश को दी थी। भारत ने वैश्विक संकट में डोमिनिका को एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की 70,000 खुराकें भेजकर जीवनरक्षक सहायता की थी। इस सम्मान के जरिए दोनों देशों के बीच मजबूत साझेदारी और मित्रता को मान्यता दी जा रही है।
भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन में होंगे सम्मानित
प्रधानमंत्री मोदी को यह सम्मान डोमिनिका राष्ट्रमंडल की राष्ट्रपति सिल्वेनी बर्टन द्वारा गुयाना में आयोजित भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन में प्रदान किया जाएगा। 19 से 21 नवंबर तक आयोजित इस सम्मेलन में डोमिनिका और भारत के अलावा अन्य कैरिबियाई राष्ट्र भी शामिल होंगे। यह मंच दोनों देशों के साझा उद्देश्यों और सहयोग को और सुदृढ़ करने का अवसर प्रदान करेगा। प्रधानमंत्री मोदी को यह सम्मान सिर्फ दोस्ती ही नहीं बल्कि भारत के सहयोग के प्रति डोमिनिका की कृतज्ञता को भी दर्शाता है।
कोरोना महामारी में भारत ने की थी मदद
फरवरी 2021 में जब कोरोना महामारी अपने चरम पर थी, भारत ने डोमिनिका को एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की 70,000 खुराकें दीं। यह मदद ऐसे समय में आई जब डोमिनिका जैसी छोटी अर्थव्यवस्था के लिए यह एक चुनौतीपूर्ण समय था। इन खुराकों की मदद से न केवल डोमिनिका के नागरिकों का टीकाकरण किया गया, बल्कि यह समर्थन अन्य कैरिबियाई देशों के लिए भी सहारा बना। भारत के इस कदम ने वैश्विक सहयोग और मित्रता को एक नई दिशा दी।
जलवायु और सतत विकास के प्रति प्रतिबद्धता
प्रधानमंत्री मोदी का सम्मान सिर्फ महामारी के दौरान मिली मदद के लिए ही नहीं बल्कि उनके नेतृत्व में स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में दिए गए भारत के निरंतर समर्थन के लिए भी है। मोदी की वैश्विक जलवायु लचीलापन और सतत विकास के प्रति प्रतिबद्धता को भी इस सम्मान के जरिए सराहा जा रहा है। डोमिनिका के प्रधानमंत्री ने मोदी की सराहना करते हुए कहा कि यह सम्मान दोनों देशों की एकता और सहयोग का प्रतीक है।
डोमिनिका के प्रधानमंत्री स्केरिट ने की पीएम मोदी की प्रशंसा
डोमिनिका के प्रधानमंत्री रूजवेल्ट स्केरिट ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कठिन समय में डोमिनिका का साथ देकर मित्रता का परिचय दिया है। स्केरिट ने बताया कि यह सम्मान भारत और डोमिनिका के बीच गहरे संबंधों का प्रतीक है और यह उनकी कृतज्ञता का प्रतीक है। उन्होंने विश्वास जताया कि यह साझेदारी आने वाले समय में और भी मजबूत होगी।
पीएम मोदी ने दिया वैश्विक सहयोग का संदेश
सम्मान स्वीकार करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने वैश्विक मुद्दों जैसे जलवायु परिवर्तन और भू-राजनीतिक संघर्ष पर भारत की प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने कहा कि इन चुनौतियों पर सहयोग बढ़ाने के लिए भारत तैयार है। डोमिनिका और कैरिबियाई देशों के साथ मिलकर इन मुद्दों का समाधान निकालने की जरूरत है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस साझेदारी को स्थायी विकास और वैश्विक सहयोग के लिए एक प्रेरणादायक कदम बताया।