PM Modi Odisha Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ओडिशा पहुंचे। यहां प्रधानमंत्री ने 68, 000 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शुभारंभ किया। पीएम मोदी ने कुल 18 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के बाद संबलपुर में एक जनसभा को संबोधित किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि जब तक आपका यह बेटी दिल्ली में बैठा है राज्य के विकास के लिए पैसे की कोई कमी नहीं होगी। पीएम मोदी ने कहा कि जब दिल्ली में कांग्रेस की सरकार थी तो ओडिशा को अपने हक के लिए परेशान होना पड़ता था। आज आपका यह बेटा दिल्ली में बैठा है तो ओडिशा के विकास के लिए पैसे की कोई कमी नहीं है।
ओडिसा के युवाओं को मिलेगा रोजगार
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज ओडिशा के विकास यात्रा के लिए बहुत अहम दिन है। मैं ओडिशा के लोगों को करीब 70 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं। इनमें शिक्षा रेल, रोड, बिजली और पेट्रोलियम से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं। इन परियोजनाओं का लाभ ओडिशा के गरीब, मजदूर,कर्मचारी दुकानदार समेत सभी वर्ग के लोगों को लाभ होगा। यह परियोजनाएं ओडिशा के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी लाने वाली हैं।
Unparalleled vibrancy at the public meeting in Sambalpur, Odisha. https://t.co/sJj5sRBxX0
— Narendra Modi (@narendramodi) February 3, 2024
लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न मिलने पर खुशी
प्रधानमंत्री ने भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने पर खुशी जाहिर की। पीएम मोदी ने कहा कि यह सम्मान न सिर्फ लालकृष्ण आडवाणी का सम्मान नहीं है बल्कि भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं का भी सम्मान है। यह उस विचाराधार का भी सम्मान भी है जो सिर्फ और सिर्फ राष्ट्र प्रथम को ही लेकर चलती है। यह सम्मान दो सांसदी वाली पार्टी से दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनने वाली पार्टी और लोकतंत्र को मजबूती देने वाले कार्यकर्ताओं का भी सम्मान है। आडवाणी जी ने देश के लोकतंत्र को एक पार्टी और परिवार की कैद से बाहर निकालने के लिए संघर्ष किया।
#WATCH | Sambalpur, Odisha: Prime Minister Narendra Modi says "Today is a day of pride and honour for every worker of the BJP. Today, the country has announced to confer Lal Krishna Advani ji with Bharat Ratna. This award is given to honour the tradition of service to the… pic.twitter.com/612lxqUIlD
— ANI (@ANI) February 3, 2024
बजट में गरीबों को सशक्त बनाने पर जोर दिया
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दो दिन पहले ही देश का नया बजट पेश किया गया। बीते 10 साल में सरकार की नीतियों की वजह से 25 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी से बाहर निकले हैं। यह बजट उस नीति को और मजबूत करता है। बजट में गरीबों को सशक्त बनाने पर जोर दिया है। हमारे देश के युवा हो, महिलाएं, किसान या मछली पालक सभी पर बजट में ध्यान दिया गया है।
#WATCH | Sambalpur, Odisha: Prime Minister Narendra Modi says "The country's new budget has come just two days ago. This budget further strengthens the policy following which 25 crore people of the country have come out of poverty in the last 10 years. The budget announcement is… pic.twitter.com/31ZFXVErmu
— ANI (@ANI) February 3, 2024
ओडिशा के 25 लाख लोगों तक बिजली पहुंचाई
पीएम मोदी ने कहा कि बीते दस साल में हमने उन गांवों में भी बिजली में पहुंचाई जो आजादी के इतने साल बीतने के बाद भी अंधेरे में थे। हमारे इस अभियान से ओडिशा के 25 लाख से ज्यादा लोगों तक बिजली पहुंची। हम एलईडी बल्ब की क्रांति लेकर आए। इसकी वजह से आम लोगों को बिजली बिल कम हुआ। अब हमारा लक्ष्य है कि देश के लोगों का बिजली बिल शून्य हो जाए। इसके लिए हम सूर्योदय योजना शुरू कर रहे हैं। इससे न सिर्फ बिजली बिल कम होगा बल्कि लोग अतिरिक्त बिजली बेचकर कमाई भी कर सकेंगे।
#WATCH | Sambalpur, Odisha: Prime Minister Narendra Modi says "In the last 10 years, we provided electricity even to those villages which were in darkness even after the independence of the country. We brought a new revolution of LED bulbs in the country so that the electricity… pic.twitter.com/OPqOYv1Ycd
— ANI (@ANI) February 3, 2024
राज्य विकसित होंगे तभी देश विकसित होगा
विकसित भारत के लक्ष्य को हम तभी हासिल कर सकते हैं जब देश का हर राज्य विकसित बने। इसलिए केंद्र सरकार ने ओडिशा को हर सेक्टर में सपोर्ट किया है। केंद्र सरकार की कोशिशों के कारण पेट्रोलियम और पेट्रो केमिकल के क्षेत्र में ओडिसा नई ऊंचाई हासिल कर रहा है। बीते दस साल में पेट्रोल और पेट्रो केमिकल के क्षेत्र में ओडिशा में सवा लाख करोड़ से ज्यादा का निवेश किया गया है।
The development works which are either being inaugurated or for which foundation stones are being laid will give significant boost to Odisha's progress. https://t.co/meydQfLLui
— Narendra Modi (@narendramodi) February 3, 2024
रेल परियोजनाओं के लिए 12 गुना ज्यादा बजट
पिछले एक दशक के दौरान ओडिसा में रेल परियोजनाओं के लिए 12 गुना ज्यादा बजट दिया गया है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत ओडिशा के ग्रामीण इलाकों में 50 हजार किलोमीटर सड़कें बनी हुई है। राज्य में 4000 किलोमीटर से ज्यादा नेशनल हाईवे का भी निर्माण किया गया है। आज भी ओडिशा में नेशनल हाईवे और उससे जुड़ी तीन बड़ी परियोजनाओं का लोकर्पण किया गया है। इन प्राजेक्ट्स से झारखंड और ओडिशा के बीच इंटरस्टेट कनेक्टिविटी बढ़ेगी। इससे नए उद्योगों के लिए संभावना बनेगी और रोजगार के नए अवसर बनेंगे।