PM Modi Maharashtra Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को तीन राज्यों-कर्नाटक, तमिलनाडु और महाराष्ट्र के तूफानी दौरे पर हैं। सबसे पहले वे महाराष्ट्र के सोलापुर पहुंचे। राज्यपाल रमेश बैस, सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार ने उनका स्वागत किया। पीएम मोदी ने AMRUT 2.0 योजना का उद्घाटन किया। इसके तहत देश के सभी कस्बों में रहने वाले लोगों के घरों में नल से जल की आपूर्ति होगी। सतह और भूजल निकायों के संरक्षण और कायाकल्प को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके तहत सरकार 2.87 करोड़ रुपए खर्च करेगी।
#WATCH | PM Modi inaugurates AMRUT 2.0 scheme in Maharashtra's Solapur
— ANI (@ANI) January 19, 2024
AMRUT 2.0 is designed to provide universal coverage of water supply through functional taps to all households in all the statutory towns in the country and coverage of sewerage/septage management. pic.twitter.com/mHVCjwCGOC
पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें
- 22 जनवरी को वो ऐतिहासिक क्षण आने वाला है, जब हमारे भगवान राम अपने भव्य मंदिर में विराजने जा रहे हैं। यह समय हम सभी के लिए भक्ति भाव से भरा हुआ है। हमारे आराध्य के दर्शन टेंट में करने की दशकों पुरानी पीड़ा अब दूर होने जा रही है।
- रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले कुछ संतों के मार्ग दर्शन में मैं अपने यम नियमों में व्यस्त हूं और मैं उसका कठोरता से पालन कर रहा हूं। यह भी महज एक संयोग है कि मैंने अयोध्या राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के लिए अनुष्ठान नासिक के पंचवटी से शुरू किया।
पीएम मोदी हुए भावुक, बोले काश...
#WATCH | PM Modi gets emotional as he talks about houses completed under PMAY-Urban scheme in Maharashtra, to be handed over to beneficiaries like handloom workers, vendors, power loom workers, rag pickers, Bidi workers, drivers, among others.
— ANI (@ANI) January 19, 2024
PM is addressing an event in… pic.twitter.com/KlBnL50ms5
- पीएम मोदी ने पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को घर दिया। कहा कि मुझे खुशी है कि पीएम आवास योजना के जरिए देश की सबसे बड़ी सोसाइटी का लोकार्पण हुआ। मैंने सोचा कि काश मुझे भी बचपन में ऐसे घर में रहने का मौका मिला होता।
- हमारी सरकार पहले दिन से प्रयास कर रही है कि श्रीराम के आदर्शों पर चलते हुए देश में सुशासन हो, देश में ईमानदारी का राज हो। ये रामराज्य ही है जिसने सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की प्रेरणा दी है।
- 2014 में सरकार बनते ही मैंने कहा था कि मेरी सरकार गरीबों के लिए समर्पित सरकार है। इसलिए हमने एक के बाद एक ऐसी योजनाएं लागू कीं, जिससे गरीबों की मुश्किलें कम हों और उनका जीवन आसान बने।
- दो प्रकार के विचार रहते हैं- एक राजनीतिक उल्लू सीधा करने के लिए लोगों को भड़काते रहो। हमारा मार्ग है... Dignity of labour। आत्मनिर्भर श्रमिक और गरीबों का कल्याण।
- हमारे देश में लंबे समय तक गरीबी हटाओ के नारे लगते रहे लेकिन गरीबी नहीं हटी। गरीबों के नाम पर योजनाएं तो बनाई जाती थीं, लेकिन उनका लाभ गरीबों को नहीं मिलता था। उनके हक का पैसा बिचौलिये लूट जाते थे। पहले की सरकारों की नीति, नीयत और निष्ठा कठघरे में थी।
#WATCH | PM Narendra Modi will inaugurate and lay the foundation stone of multiple development projects in Maharashtra's Solapur, today
— ANI (@ANI) January 19, 2024
CM Eknath Shinde felicitates the PM, Governor Ramesh Bais and Deputy CMs Devendra Fadnavis and Ajit Pawar also present pic.twitter.com/gSXfY0zFYQ
सीएम शिंदे ने किया स्वागत
इन सौगातों से भरी जनता की झोली
- पीएम मोदी ने 7 अम्रुत योजनाओं का शिलान्यास किया। ये योजनाएं करीब 2 हजार करोड़ रुपए की हैं।
- प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने 90 हजार से ज्यादा मकानों को भी लाभार्थियों को समर्पित किया।
- सोलापुर में रेनगर हाउसिंग सोसायटी में बने 15 हजार घरों को लाभार्थियों को दिया गया। इन घरों के लाभार्थी हैंडलूम वर्कर, वेंडर्स, पावरलूम वर्कर, बीड़ी वर्कर और ड्राइवर्स हैं।
- पीएम स्वनिधि योजना के तहत 10 हजार करोड़ रुपए की पहली और दूसरी किस्त भी जारी की।
#WATCH | Mumbai: On Prime Minister Narendra Modi's visit, Shiv Sena (UBT) leader Sanjay Raut says, "He (PM Modi) is coming to Maharashtra again and again. It is not that he loves Maharashtra that much, or he is going to Uttar Pradesh not because he loves UP. The Lok Sabha seats… pic.twitter.com/4KY08CohHt
— ANI (@ANI) January 19, 2024
पीएम मणिपुर क्यों नहीं जाते, संजय राउत ने पूछा सवाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे पर शिवसेना गुट के सांसद संजय राउत ने निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी बार-बार महाराष्ट्र आ रहे हैं। ऐसा नहीं है कि उन्हें महाराष्ट्र से इतना प्यार है। इसलिए नहीं कि उन्हें यूपी से प्यार है। लोकसभा सीटों का नंबर देखें तो उत्तर प्रदेश पहले नंबर पर उसके बाद महाराष्ट्र है। 2024 के लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र अहम भूमिका निभाएगा। लेकिन बता दूं कि यहां की सरकार विफल है। वे बीजेपी को वोट नहीं दिला सकते। मैं पूछना चाहता हूं कि पीएम मोदी 13 महीने में 8-10 बार यहां आए। वह मणिपुर क्यों नहीं जाते?