PM Modi Speech in Kerala: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को एक बार फिर से राहुल गांधी पर हमला बोला। साथ ही केरल की वामपंथी पार्टियों को भी निशाने पर लिया। प्रधानमंत्री मोदी ने तिरुवनंतपुरम की रैली कहा कि वाम पार्टियां कांग्रेस के राजकुमार को वायनाड से बाहर करना चाहती हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि लेफ्ट मोर्चा केरल में एक दूसरे के दुश्मन हैं लेकिन केरल के बाहर जिगरी दोस्त हैं। केरल से बाहर जाने पर यह दोनों साथ बैठते हैं और खाना खाते हैं। लेफ्ट मोर्चा युवराज को केरल से बाहर रहने की सलाह दे रहे हैं।
'केवल अपने परिवार का कल्याण इन पार्टियों का मकसद'
प्रधानमंत्री मोदी ने वाम पार्टियों और कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि कांग्रेस और उसके गठबंधन में शामिल कम्युनिस्ट पार्टियों की केवल एक ही प्राथमिकता है कि वे अपने परिवार के लोगों को सत्ता में कैसे लाएं। इन पार्टियों के लिए अपने परिवार का कल्याण देश के लोगों के कल्याण से ऊपर है। यह लोग केरल में तो एक दूसरे पर हमला करते हैं, लेकिन केरल से बाहर जाते ही जिगरी दोस्त बन जाते हैं।
Phenomenal atmosphere at the @BJP4TamilNadu rally in Tiruppur. Watch!https://t.co/aBCjFvtVWa
— Narendra Modi (@narendramodi) February 27, 2024
सीपीआई ने वायनाड सीटसे उतारा है अपना कैंडिडेट
कांग्रेस नेता राहुल गांधी लोकसभा में केरल के वायनाड सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं। केरल की सत्तारूढ़ लेफ्ट डेमाेक्रेटिक फ्रंट पार्टी के गठबंधन में शामिल सीपीआई (कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया) ने एक दिन पहले ही लोकसभा की चार सीटों के लिए अपने कैंडिडेट्स के नामों की घोषणा कर दी है। वायनाड सीट से सीपीआई ने अपनी पार्टी की वरिष्ठ नेता एन्नी राजा को कैंडिडेट बनाया है।
'कांग्रेस को सीपीआई कैंडिडेट को हराकर क्या मिलेगा'
एन्नी राजा ने वायनाड सीट से लोकसभा कैंडिडेट घोषित किए जाने के बाद एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि राहुल गांधी को वायनाड से चुनाव नहीं लड़ना चाहिए। कांग्रेस को इंडिया ब्लॉक को मजबूती देने की रणनीति पर काम करना चाहिए। एन्नी राजा सीपीआई के वरिष्ठ नेता डी राजा की पत्नी हैं। एन्नी ने कहा था कि 2019 में राहुल गांधी को सीपीआई कैंडिडेट को हराकर वायनाड सीट जीतने से क्या फायदा हुआ। ऐसा करके वह सिर्फ एक सीट पर जीत सकते हैं। उन्हें लेफ्ट को हराकर क्या हासिल होने वाला है।
बृंदा करात ने भी किया एन्नी की बात का समर्थन
सीपीएम के नेता बृंदा करात ने भी एन्नी राजा की बात का समर्थन किया। बृंदा करात ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष को लेफ्ट पार्टियों के कैंडिडेट के खिलाफ चुनाव लड़ने के बजाया बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ना चाहिए। राहुल गांधी को वायनाड से चुनाव नहीं लड़ना चाहिए। अगर बीजेपी को हराना चाहते हैं तो आपकाे बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ना चाहिए। आप लोकसभा में वाम पार्टियों के खिलाफ क्यों चुनाव लड़ना चाहते हैं।