Vibrant Gujarat Global Summit 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) मंगलवार को गांधीनगर में वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन 2024 (VGGS) में शामिल हुए। उन्होंने वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल ट्रेड शो का शुभारंभ किया और कई कंपनियों के स्टॉल्स भी देखे। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नाहयान वाइब्रेंट समिट के मुख्य अतिथि हैं। पीएम मोदी और नाहयान के बीच द्विपक्षीय वार्ता में कई अहम समझौते होने की उम्मीद है।
प्रधानमंत्री मोदी ने एयरपोर्ट पहुंचकर उनकी अगवानी की। इसके बाद दोनों नेताओं ने एक ही कार में गांधीनगर में 3 किलोमीटर लंबा रोड शो किया।यह रोड शो इंदिरा नगर ब्रिज पर हुआ, जो कि अहमदाबाद और गांधीनगर को जोड़ता है।
#WATCH | UAE President Mohamed bin Zayed Al Nahyan arrives in Gujarat's Ahmedabad to take part in the Vibrant Gujarat Global Summit
— ANI (@ANI) January 9, 2024
PM Modi and UAE president will hold a roadshow in the city today pic.twitter.com/TmhkmevFja
वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल ट्रेड शो का शुभारंभ
नरेंद्र मोदी बुधवार को महात्मा मंदिर कन्वेंशन सेंटर में 'वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट' का विधिवत शुभारंभ करेंगे। आज उन्होंने वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल ट्रेड शो की शुरुआत की। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी उनके साथ मौजूद रहे। इस मौके पर मोदी ने समिट से जुड़ी बुकलेट का विमोचन किया और कई कंपनियों के स्टॉल्स भी देखे। बता दें कि वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट' का यह 10वां संस्करण है, जो 10 से 12 जनवरी 2024 तक चलेगा।
#WATCH | PM Modi at Vibrant Gujarat Global Trade Show in Gandhinagar pic.twitter.com/2Va9kGWQS5
— ANI (@ANI) January 9, 2024
2 राष्ट्रपति और 5 कंपनियों के CEOs से मीटिंग
प्रधानमंत्री मोदी ने तिमोर लेस्ते के राष्ट्रपति जोस रामोर्स होर्ता मोजैम्बिक के राष्ट्रपति फिलिप न्यूसी के साथ द्विपक्षीय बैठक की। न्यूसी ने कहा कि हमने कृषि और ऊर्चा क्षेत्र के अलावा आज कई मुद्दों पर चर्चा की। मोजैम्बिक में बहुत सी भारतीय कंपनियां हैं। हमें टूरिज्म और फिशिंग को लेकर ज्यादा काम करने की जरूरत है। वहीं, समिट को लेकर तिमोर-लेस्ते के राष्ट्रपति ने कहा कि आज मैंने जो कुछ भी देखा है। उससे बहुत आश्चर्यचकित हूं...
#WATCH | On Vibrant Gujarat Global Summit, José Ramos-Horta, President of Timor-Leste says, "I am very marvelled by everything that I see..." pic.twitter.com/76Q4rneJcR
— ANI (@ANI) January 9, 2024
मोदी ने ग्लोबल कंपनियों के सीईओ से की चर्चा
साथ ही, दुनिया की टॉप 5 ग्लोबल कंपनियों के सीईओ से चर्चा भी की। इनमें तोशीहीरो सुजूकी और सुल्तान अहमद बिन शामिल हैं।
#WATCH | Gandhinagar, Gujarat: CEO AP Moller-Maersk, Keith Svendsen meets Prime Minister Narendra Modi. pic.twitter.com/QVdQfshZrG
— ANI (@ANI) January 9, 2024
पीएमओ ने समिट को 'गेटवे टू द फ्यूचर' बताया
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बयान जारी कर इस समिट को 'गेटवे टू द फ्यूचर' (भविष्य का प्रवेश द्वार) बताया है। इस सम्मेलन में 34 देशों की भागीदारी है, साथ ही 16 भागीदार संगठन भी शामिल हुए हैं। इसके अलावा 133 देशों के राजनयिक, कारोबारी और मंत्री भी हिस्सा लेंगे। इसके इतर पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय भी इस मंच का इस्तेमाल पूर्वोत्तर क्षेत्रों में निवेश के अवसरों को प्रकट करने के लिए करेगा।
अंबानी-अडाणी समेत कई कारोबारी होंगे शामिल
समिट में गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, नैस्डेक, सुजूकी जैसी कई बड़ी कंपनियों के सीईओ शामिल होंगे। इसके अलावा एशिया के सबसे अमीर कारोबारी गौतम अडाणी, रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी और चंद्रशेखर नटराजन जैसे बिजनेसमैन समिट में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे।
विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी समिट
समिट में उद्योग 4.0, प्रौद्योगिकी और नवाचार, सतत विनिर्माण, ग्रीन हाइड्रोजन, इलेक्ट्रिक मोबाइलिटी, और नवीकरणीय ऊर्जा और स्थायिता जैसे वैश्विक विषयों पर सेमिनार और सम्मेलन आयोजित होंगे। साथ ही, वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में कंपनियों ने अपने प्रोडक्ट्स की प्रदर्शनी लगाई है। जो आधुनिक तकनीक से तैयार किए गए हैं। यह समिट व्यापक सहयोग, ज्ञान साझाकरण, और स्थायी विकास के लिए एक महत्त्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है।