PM Narendra Modi Shares Selfie with Nazim: अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को श्रीनगर पहुंचे। यहां उन्होंने बख्शी स्टेडियम में 'विकसित भारत विकसित जम्मू कश्मीर' कार्यक्रम के दौरान 6,400 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का अनावरण किया। रैली में पीएम मोदी ने कहा कि वह श्रीनगर के लोगों के बीच आकर बहुत उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि मैं आज जम्मू-कश्मीर का दिल जीतने आया हूं।
#WATCH | J&K: Prime Minister Narendra Modi says "Whenever I came here after 2014, I have always said that I am making all these efforts, to win your hearts and I am seeing that I have been able to win your hearts. I will keep trying hard. This is Modi's guarantee..." pic.twitter.com/pj5puRrgBI
— ANI (@ANI) March 7, 2024
नाजिम से पीएम मोदी ने किया संवाद
फिलहाल पीएम मोदी की यह पहल कितना रंग लाएगी, यह आने वाला समय बताएगा। लेकिन उन्होंने पुलवामा के नाजिम का दिल जीत लिया। नाजिम मधुमक्खी पालक हैं। उन्हें सरकारी मदद भी मिली है। नाजिम से पीएम मोदी ने संवाद किया। नाजिम ने बताया कि कैसे उन्होंने छत पर दो बक्शों से आज एक बड़ा व्यवसाय खड़ा किया। पीएम मोदी ने कहा कि हमने व्हाइट रिवोल्यूशन सुना, ग्रीन रेवोल्यूशन सुना और अब स्वीट रिवोल्यूशन सुन रहे हैं। नाजिम मधुमक्खी पालन का व्यवसाय कर रहे हैं।
#WATCH | During 'Viksit Bharat Viksit Jammu Kashmir' program, Prime Minister Narendra Modi interacts with Nazim, a beneficiary of the Viksit Bharat program, at Srinagar's Bakshi Stadium, pic.twitter.com/WogfNv1lqJ
— ANI (@ANI) March 7, 2024
नाजिम ने सेल्फी की जताई थी इच्छा
प्रधानमंत्री ने कहा कि नाजिम जी मधुमक्खी का व्यवसाय आसानी से कर सकते हैं। इससे फसल को भी फायदा होता है। ये फॉर्म लेबरर का भी काम करती है। बातचीत के अंत में नाजिम ने पीएम मोदी के साथ सेल्फी लेने की इच्छा जताई। पीएम ने नाजिम को भरोसा देते हुए कहा कि मैं एसपीजी के लोगों से बोलता हूं। वो आपको लाएंगे। मैं आपके साथ सेल्फी लूंगा।
A memorable selfie with my friend Nazim. I was impressed by the good work he’s doing. At the public meeting he requested a selfie and was happy to meet him. My best wishes for his future endeavours. pic.twitter.com/zmAYF57Gbl
— Narendra Modi (@narendramodi) March 7, 2024
पीएम मोदी ने भविष्य के लिए दी शुभकामनाएं
कार्यक्रम खत्म होने के बाद पीएम मोदी ने नाजिम के साथ सेल्फी खिंचाई और फोटो भी एक्स प्लेटफॉर्म पर शेयर की है। जिसमें उन्होंने लिखा कि मेरे दोस्त नाजिम के साथ एक यादगार सेल्फी। मैं उसके अच्छे काम से प्रभावित हुआ। सार्वजनिक बैठक में उन्होंने एक सेल्फी का अनुरोध किया और उनसे मिलकर खुशी हुई। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं।
#WATCH | J&K: On meeting PM Modi and interacting with him at Srinagar's Bakshi Stadium, an Entrepreneur Nazim says "...Today, there are several schemes of the Govt that support India's entrepreneurs but when I started, there was just one scheme...I am really happy that I was… pic.twitter.com/5fAh6OfIM0
— ANI (@ANI) March 7, 2024
आज उद्यमियों के लिए कई सरकारी योजनाएं
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद उद्यमी नाजिम ने कहा कि आज सरकार की कई योजनाएं हैं, जो देश के उद्यमियों की मदद कर रही है। लेकिन जब मैंने मधुमक्खी पालन की शुरुआत की थी, तो सिर्फ एक ही योजना थी। मैं आज बहुत खुश हूं कि मुझे पीएम मोदी से बात करने के लिए चुना गया। पीएम मोदी ने मुझसे मेरी व्यवसायिक यात्रा के बारे में पूछा और उन्होंने कुछ सुझाव भी दिए। अंत में मैंने पीएम मोदी से मेरे साथ एक सेल्फी लेने का अनुरोध किया और उन्होंने मेरा अनुरोध पूरा किया। वह सचमुच बहुत सुंदर था।