Logo
11 April 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (11 अप्रैल ) को रिकॉर्ड रचेंगे। PM अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 'हॉफ सेंचुरी' पूरी करेंगे। जानिए '11 अप्रैल' 2025 PM मोदी के लिए क्यों है खास...।

11 April 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (11 अप्रैल ) को रिकॉर्ड रचेंगे। PM अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 'हाफ सेंचुरी' पूरी करेंगे। अपने कार्यकाल के 11वें साल में 11 अप्रैल को सुबह 11 बजे 50वीं बार बनारस का दौरा करेंगे। 'काशी नगरी' में मोदी विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के दौरे को बीजेपी ऐतिहासिक बनाने में जुट गई है। मोदी की जनसभा में लाखों लोगों के पहुंचने का अनुमान है।

3884.18 करोड़ की देंगे सौगात 
PM मोदी काशी को कई सौगात देंगे। मोदी 3884.18 करोड़ की 44 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।  सबसे अहम जल जीवन मिशन के अंतर्गत 345.12 करोड़ की 130 ग्रामीण पेयजल योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इस योजना से हजारों गांवों को शुद्ध जल मिलेगा। इसके अलावा पीएम मोदी बनास डेयरी से जुड़े लाखों दुग्ध उत्पादक किसानों को 106 करोड़ का बोनस भी ट्रांसफर करेंगे।   

काशी होगी भगवामय
भाजपा नेताओं ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी को काशीवासियों से गहरा लगाव है। पूरे शहर को भगवामय किया जा रहा है। झंडों और बैनरों से सजाया जा रहा है। 1000 से अधिक होर्डिंग्स लगाई जा चुकी हैं। इसके अलावा पार्टी कार्यकर्ता और आम जनता जुलूस, दोपहिया व चारपहिया वाहनों के काफिलों के साथ जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे। पीएम के आगमन से पहले विशेष स्वच्छता अभियान भी चलाया जा रहा है। 

एमपी भी आएंगे मोदी 
PM मोदी 11 अप्रैल को मध्यप्रदेश  भी आएंगे। PM अशोकनगर के श्री आनंदपुर धाम पहुंचेंगे। परमहंस अद्वैत मत के प्रमुख महात्मा शब्द प्रेमानंद जी और अन्य संतों से भेंट करेंगे। मोदी धाम के सेवा प्रकल्पों की जानकारी लेंगे और आनंद सरोवर में पुष्प अर्पित करेंगे। पीएम मोदी चारों मंदिरों के दर्शन करेंगे और विशाल सत्संग हॉल में आयोजित मंचीय कार्यक्रम में श्रद्धालुओं को संबोधित करेंगे।

ch ad
5379487