Logo
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana: 1 फरवरी को पेश अंतरिम बजट में छत सौर कार्यक्रम को पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना की घोषणा की गई थी। 75,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश वाली इस परियोजना का लक्ष्य हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देकर करके 1 करोड़ घरों को रोशन करना है।

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana: पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के बाबत बड़ी खबर सामने आई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि 1 करोड़ से अधिक परिवार सौर छत योजना पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। उन्होंने यह जानकारी अपने एक्स पोस्ट में दी है। उन्होंने कहा कि जिन्होंने पंजीकरण नहीं कराया है, उन्हें भी जल्द से जल्द पंजीकरण करा लेना चाहिए।

पीएम मोदी ने लिखा कि शानदार खबर, इसके लॉन्च होने के लगभग एक महीने में 1 करोड़ से अधिक परिवारों ने पीएम-सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना के लिए अपना पंजीकरण करा लिया है। देश के सभी हिस्सों से पंजीकरण आ रहे हैं। प्रधान मंत्री ने आगे कहा कि असम, बिहार, गुजरात, महाराष्ट्र, ओडिशा, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश में 5 लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन हुए हैं। जिन्होंने अभी तक पंजीकरण नहीं कराया है, उन्हें भी जल्द से जल्द पंजीकरण करा लेना चाहिए।

1 फरवरी को पेश अंतरिम बजट में छत सौर कार्यक्रम को पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना की घोषणा की गई थी। 75,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश वाली इस परियोजना का लक्ष्य हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देना है। इसके तहत एक करोड़ घरों पर सोलर पैनल लगाकर उन्हें रोशन किया जाएगा। 

जानिए स्कीम की खास बातें
एक करोड़ परिवारों को हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली।
अभी तक यह साफ नहीं कि सोलर पैनल लगाने के बाद कैसे 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी।
सोलर पैनल के लिए आपको अपनी जेब से पैसे खर्च करना होगा।
सोलर पैनल लगाने के लिए देश में सर्वे शुरू हो गए हैं। सरकार प्रति किलोवाट के हिसाब से सब्सिडी देगी।
सब्सिडी 18 हजार रुपए से लेकर 78 हजार रुपए तक होगी।
आवेदन pmsuryaghar.gov.in पर किया जा सकता है।
देश में सबसे पहले यूपी के गाजियाबाद में इस योजना की आधिकारिक शुरुआत हुई है। 

पात्रता क्या है?
आवेदक की आय 1.5 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए। 
आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, बिजली का बिल, मोबाइल नंबर, बैंक पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो दस्तावेज होने चाहिए। 

22 जनवरी को पीएम मोदी ने किया था ऐलान
22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर उद्घाटन के बाद पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि एक करोड़ घरों को सौर उर्जा का तोहफा दिया जाएगा। इस योजना के तहत साल 2026 तक 40 हजार मेगावाट बिजली बनाने का लक्ष्य रख गया है। 

5379487