Logo
PM Mudra yojana: प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) को 10 साल हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (8 अप्रैल) को अपने आवास पर मुद्रा योजना के लाभार्थियों से बातचीत की। देखें वीडियो...।

PM Mudra yojana: प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) को 10 साल हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (8 अप्रैल) को अपने आवास पर मुद्रा योजना के लाभार्थियों से बातचीत की। मोदी ने बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X'(@narendramodi) पर शेयर किया है। मोदी ने लिखा-मुद्रा योजना ने अनगिनत लोगों को अपने उद्यमशीलता कौशल को प्रदर्शित करने का अवसर दिया है। योजना के कुछ लाभार्थियों से बातचीत की। उनकी यात्रा प्रेरणादायक है।  

मैं उन सभी को बधाई देना चाहता हूं
PM मोदी ने कहा-योजना से जीवन में बदलाव आया है। मैं उन सभी को बधाई देना चाहता हूं। मुद्रा योजना ने कई सपनों को हकीकत में बदला है। ऐसे लोगों को सशक्त बनाया है, जिन्हें पहले वित्तीय सहायता से वंचित रखा गया था।

भारत के लोगों के लिए कुछ भी असंभव नहीं 
मोदी ने कहा कि भारत के लोगों के लिए कुछ भी असंभव नहीं है। देश के लोगों को बिना गारंटी के 33 लाख करोड़ दिए गए। इससे जीवन बदला है, सबसे ज्यादा महिलाएं आगे आई हैं। मोदी ने कहा कि मुद्रा योजना मोदी के लिए नहीं है, बल्कि देश के नौजवानों के लिए है। हमारे देश में बहुत कम लोग हैं, जिन्हें पता है साइलेंटली कैसे रिवॉल्योशन हो रहा है।

12 लाख से 50 लाख हुआ टर्नओवर 
पीएम मोदी ने एक लाभार्थी से पूछा कि फिलहाल आपकी आय कितनी है? इस पर उस शख्स की झिझक देखते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वित्त मंत्री मेरे बगल में बैठे हैं, उन्हें बोल दूंगा इनकम टैक्स वाले नहीं आएंगे। लाभार्थी ने बताया कि मुद्रा लोन से बिजनेस सेट-अप करके घर खरीदा है। पहले उनका सालाना टर्नओवर 12 लाख था, वो 50 लाख हो चुका है। लाभार्थी ने पीएम मोदी को इसके लिए थैंक्यू कहा।  

जानिए क्या है  प्रधानमंत्री मुद्रा योजना 
PM नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) 8 अप्रैल 2015 को शुरू की थी। योजना का उद्देश्य देश के छोटे कारोबारियों, दुकानदारों और छोटे स्तर पर काम करने वाले व्यक्तियों को सझम बनाना है। योजना के तहत शुरुआत में छोटे व्यापारी को बिना किसी गारंटी के 10 लाख तक का लोन दिया जाता था। जिसे चुकाने के लिए 5 साल तक का समय दिया जाता था।  

ऋण सीमा बढ़कर हुई 20 लाख 
केंद्र सरकार ने 23 जुलाई 2024 को केंद्रीय बजट 2024-25 के दौरान ऋण सीमा को बढ़ाकर 20 लाख करने की घोषणा की थी। 24 अक्टूबर 2024 को घोषणान प्रभावी हुई। नई ऋण श्रेणी उन लोगों के लिए है। जिन्होंने पहले ऋण लिया है और उसे सफलतापूर्वक चुकाया है। मंगलवार (8 अप्रैल) को योजना के 10 साल पूरे हो गए हैं।  

33 लाख करोड़ का दिया ऋण 
वित्तीय सेवा विभाग के सचिव एम नागराजू के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने उन लोगों के लिए यह योजना शुरू की है जो बिना किसी गारंटी के ऋण चाहते हैं। पिछले 10 वर्षों में 50 करोड़ ऋण खातों को मंजूरी दी। 33 लाख करोड़ रुपये का ऋण दिया। 50 प्रतिशत महिला और 50 प्रतिशत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़े समुदायों के लोगों को योजना का लाभ मिला है। 

आवेदन के लिए ये जरूरी
लाभार्थी ऑनलाइन पोर्टल से ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए एक सप्ताह से लेकर दस दिनों के भीतर लोन को मंजूरी मिल सकती है। आयकर रिटर्न फॉर्म जमा करना जरूरी है। भले ही वह जीरो टैक्स का रिटर्न हो। मुद्रा लोन योजना में किसी प्रकार की कोई सब्सिडी नहीं दी जाती है। यदि किसी को भी इस योजना से जुड़ी कोई समस्या हो या किसी भी प्रकार के कोई सवाल पूछने हैं तो हेल्प लाइन नंबर 18001801111, 1800110001 पर कॉल कर सकते हैं। 

ch ad
5379487