PM Modi celebrate Raksha Bandhan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार, 19 अगस्त को दिल्ली स्थित अपने आधिकारिक आवास पर रक्षाबंधन का पर्व बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ मनाया। इस शुभ अवसर पर स्कूल की बच्चियों ने पीएम मोदी की कलाई में राखी बांधी।
पीएम मोदी ने शेयर की तस्वीरें
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने "नन्हें दोस्तों" के साथ इस खास अवसर का हिस्सा बनकर इसे और भी यादगार बना दिया। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इस समारोह की तस्वीरें साझा कीं और लिखा, "अपने नन्हें दोस्तों के साथ रक्षाबंधन मनाकर खुशी मिली।"
Happy to have marked Raksha Bandhan with my young friends. pic.twitter.com/yWs32Sfon5
— Narendra Modi (@narendramodi) August 19, 2024
#WATCH | Delhi | School students tie 'Rakhi' to PM Narendra Modi, on the festival of 'Raksha Bandhan'
— ANI (@ANI) August 19, 2024
(Source: DD) pic.twitter.com/yqUQq3DLuv
प्रधानमंत्री ने देशावासियों को दी रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
आज सुबह पीएम मोदी ने देशवासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं और सभी के सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने एक्स पोस्ट (Twitter Post) में लिखा, "भाई-बहन के बीच असीम प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। यह त्योहार आपके सभी रिश्तों में नई मिठास लाए और जीवन में खुशहाली, समृद्धि और सौभाग्य लेकर आए।"
समस्त देशवासियों को भाई-बहन के असीम स्नेह के प्रतीक पर्व रक्षाबंधन की ढेरों शुभकामनाएं। यह पावन पर्व आप सभी के रिश्तों में नई मिठास और जीवन में सुख, समृद्धि एवं सौभाग्य लेकर आए।
— Narendra Modi (@narendramodi) August 19, 2024
रक्षाबंधन का महत्व
रक्षाबंधन के दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं। बहनों द्वारा बांधी गई राखी केवल एक धागा नहीं होती, बल्कि यह उनकी भावनाओं, प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं का प्रतीक होती है। बदले में भाई खास उपहार देते हैं और अपनी बहनों के प्रति अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों को निभाने का संकल्प लेते हैं।