Rahul Gandhi Gujarat visit: राहुल गांधी के अहमदाबाद दौरे पर शनिवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध जताते हुए उनके पुतले जलाए। यह विरोध राहुल के कथित 'हिंदू विरोधी' बयान के कारण हुआ। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया। विरोध के बीच राहुल गांधी कांग्रेस कार्यालय पहुंचे और अयोध्या में मुआवजे की मांग समेत कई मुद्दों पर अपनी बात रखी।
#WATCH | Gujarat: Congress MP and LoP Lok Sabha Rahul Gandhi arrives at Congress Bhavan in Ahmedabad. He will interact with party workers here. pic.twitter.com/tDonClwfUW
— ANI (@ANI) July 6, 2024
अयोध्या में घर और दुकानें तोड़ी गईं: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि अयोध्या के लोगों के घर और दुकानें तोड़ी गईं और उन्हें अब तक मुआवजा नहीं मिला है। अयोध्या के सांसद ने बताया कि नरेंद्र मोदी अयोध्या से चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन सर्वेक्षणकर्ताओं ने उन्हें बताया कि वहां से चुनाव लड़ने पर वे हार जाएंगे और उनका राजनीतिक करियर समाप्त हो जाएगा।
#WATCH | Ahmedabad, Gujarat: Addressing the party workers, Congress MP and Lok Sabha LoP Rahul Gandhi says, "The farmers of Ayodhya lost their land when the Airport was built. The people of Ayodhya were upset that no one from Ayodhya was invited to the inauguration of the Ram… pic.twitter.com/wslXqLiPyh
— ANI (@ANI) July 6, 2024
वाराणसी में भी जीत सकते थे: राहुल
कांग्रेस सांसद ने कहा कि वाराणसी में हमने छोटी सी गलती की, नहीं तो हम वहां भी जीत जाते। प्रधानमंत्री मोदी के एक लाख वोट से जीतने का मतलब है कि उन्होंने मुश्किल से जीत हासिल की।
बीजेपी ने भगवान का इस्तेमाल किया, लेकिन INDIA जीता: राहुल
राहुल ने कहा कि बीजेपी ने अपने चुनाव प्रचार में राम मंदिर का इस्तेमाल किया, लेकिन इसके बावजूद इंडिया अलायंस वहां जीत गई। उन्होंने कहा कि अयोध्या के लोग बताते हैं कि मंदिर निर्माण के लिए कई लोगों की जमीन ली गई और उनकी दुकानें और घर तोड़े गए, लेकिन उन्हें मुआवजा नहीं मिला।
हमने पिछले चुनाव सही से नहीं लड़े: राहुल
राहुल ने कहा कि जैसे बीजेपी ने अहमदाबाद में हमारा कार्यालय तोड़ा, वैसे ही हम उनकी सरकार को तोड़ देंगे। हम अगले चुनाव में उन्हें हराएंगे। पिछले चुनाव में हमने बीजेपी का सही से मुकाबला नहीं किया। 2017 के चुनाव में हमने तीन महीने मेहनत की थी और अच्छे परिणाम आए थे। हम फिनिश लाइन तक पहुंचे थे।
मोदी को लोग पसंद नहीं करते उनसे डरते हैं: राहुल
राहुल ने कहा कि कोई भी प्रधानमंत्री मोदी को पसंद नहीं करता। लोग उनसे सिर्फ डरते हैं। जब वे खड़े होते हैं, तो सभी डर जाते हैं। एक आदमी के सामने पार्टी के कार्यकर्ताओं की सांसें थम जाती हैं, RSS की सांसें थम जाती हैं। लेकिन कांग्रेस में ऐसा नहीं होता। कार्यकर्ता किसी भी नेता के सामने खड़े हो सकते हैं।
गुजरात में भी हार जाएगी बीजेपी: राहुल
राहुल ने कहा कि चुनाव से पहले, क्या आप सोच सकते थे कि बीजेपी अयोध्या में हार जाएगी? क्या आप सोच सकते थे कि पीएम मोदी इतनी मुश्किल से चुनाव जीतेंगे। जैसे वे अयोध्या में हारे, वैसे ही गुजरात में भी हारेंगे। आपको बस डरना नहीं है। अगर गुजरात के लोग बिना डरे लड़ेंगे, तो बीजेपी हार जाएगी। राहुल ने कहा कि जब अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन हुआ, तो मैंने सोचा कि मोदीजी ने राम मंदिर का उद्घाटन किया, अंबानी-अडानी उसमें दिखे, लेकिन कोई गरीब नहीं था।
#WATCH | Gujarat: Addressing party workers in Ahmedabad, Congress MP Rahul Gandhi says, "...Together we are going to defeat them in Gujarat. We will defeat Narendra Modi and BJP in Gujarat just like we defeated them in Ayodhya..." pic.twitter.com/nKX8ffqXTG
— ANI (@ANI) July 6, 2024
आडवाणी ने राम मंदिर आंदोलन शुरू किया: राहुल
अहमदाबाद कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए, राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव में बीजेपी का पूरा आंदोलन राम मंदिर और अयोध्या के इर्द-गिर्द था, जबकि इसे आडवाणी जी ने शुरू किया था। मोदी जी ने बस उनकी मदद की।