Rahul Gandhi Pushed BJP MP : बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर गृह मंत्री शाह के बयान को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। गुरुवार(19 दिसंबर) को संसद भवन परिसर में कांग्रेस और बीजेपी के सांसदों के बीच धक्का-मुक्की हो गई। बीजेपी सांसदों ने आरोप लगाया कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के धक्के से बीजेपी के दो सांसद जख्मी हो गए। इसके बाद बीजेपी और कांग्रेस के सांसदों के बीच आरोप प्रत्यारोप शुरू हो गया है। कांग्रेस सांसदों ने बीजेपी सांसदों पर भी धक्का मुक्का का आरोप लगाया है।
ये दो सांसद हुए हैं घायल
जो दो सांसद घायल हुए हैं, उनमें ओडिशा के बालासोर से सांसद प्रताप चंद्र सारंगी और यूपी के फर्रुखाबाद के सांसद मुकेश राजपूत शामिल हैं। मुकेश राजपूत को बेहोशी के हालत में आईसीयू में भर्ती कराया गया है। सांसद प्रताप चंद्र सारंगी का सिर फूट गया, वह लहूलुहान हो गए।सांसद सारंगी को भी आईसीयू में एडमिट किया गया है। टीडीपी के सांसद अपल्लनायडू कालीशेट्टी ने दोनों सांसदों से दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में जाकर मुलाकात की और दोनों का हालचाल जाना। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी अस्पताल जाकर सांसद प्रताप चंद्र सारंगी से मुलाकात की।
#WATCH | TDP MP Appalanaidu Kalisetti meets BJP MP Mukesh Rajput at RML Hospital. He is admitted here after sustaining injuries during jostling with INDIA Alliance MPs.
— ANI (@ANI) December 19, 2024
(Video Source: Appalanaidu Kalisetti) pic.twitter.com/NYS8ZrSNca
डॉक्टर ने दोनों सांसदों की सेहत लेकर क्या कहा?
राम मनोहर लोहिया के डॉक्टर एमएस डॉ अजय शुक्ला ने बताया कि सांसद प्रताप सांरगी और मुकेश राजपूत को अस्पताल में लाया गया है। इन दोनों के सेहत का आकलन किया जा रहा है। टेस्ट कराए गए हैं। दोनों को चोटें आई हैं, इसलिए दोनों सांसदों को आईसीयू में भर्ती कराया गया है। प्रताप सारंगी को बहुत ज्यादा ब्लीडिंग हो रही थी, उनके सिर पर डीप कट लगा है, इसलिए उन्हें टांके लगाए गए हैं। मुकेश राजपूत बेहोश हो गए थे, लेकिन अब होश में हैं। अब लक्षण को देखते हुए दोनों सांसदों का ट्रीटमेंट कर रहे हैं।
#WATCH | RML MS Dr Ajay Shukla says, "We are trying to stabilise both (Pratap Sarangi and Mukesh Rajput) of them, evaluation is being done. Tests will be done. Symptomatic treatment has begun...Since both of them suffered head injuries, they are admitted to the ICU. Pratap… pic.twitter.com/BmTgdOHbBZ
— ANI (@ANI) December 19, 2024
राहुल गांधी ने सांसदों के चोटिल होने पर कही ये बात
राहुल गांधी ने भी बीजेपी के आरोपों पर प्रतिक्रिया दी। राहुल गांधी ने कहा कि हम लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान बीजेपी के सांसद हमें संसद भवन के मकर द्वार से आगे जाने से रोका। बीजेपी सांसदों ने मुझे धमकाया और हमारे साथ धक्का-मुक्की की। राहुल गांधी ने कहा कि मेन मुद्दा यह है कि वे लोग संविधान पर हमला कर रहे हैं। कांग्रेस सांसदों ने आरोप लगाया कि बीजेपी के सांसदों ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ भी धक्का मुक्का की। प्रियंका गांधी को भी अंदर जाने से रोका।
प्रताप चंद्र सारंगी ने घायल होने के बाद क्या कहा?
कथित तौर पर राहुल गांधी के धक्के से बीजेपी के एमपी प्रताप चंद्र सारंगी घायल हो गए। सारंगी ने कहा कि मैं सीढ़ी पर खड़ा था, राहुल गांधी ने एक एमपी को धक्का मारा, वह मेरे ऊपर आकर गिर गया। इसके बाद मैं नीचे गिर गया। सारंगी को सिर में चोटें आईं। इसके बाद प्रताप सारंगी को व्हीलचेयर पर बैठा कर इलाज के लिए ले जाया गया।
#WATCH | Delhi | BJP MP Pratap Chandra Sarangi says, "Rahul Gandhi pushed an MP who fell on me after which I fell down...I was standing near the stairs when Rahul Gandhi came and pushed an MP who then fell on me..." pic.twitter.com/xhn2XOvYt4
— ANI (@ANI) December 19, 2024
सांसद निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी पर साधा निशाना
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी पर बीजेपी सांसदों के साथ बदलसूकी करने का आरोप लगाया। निशिकांत दुबे ने कहा कि राहुल गांधी बीेजेपी सांसदों के साथ मारपीट करने के लिए बीच में घुसे। राहुल गांधी का बर्ताव किसी गुंडे की तरह था। देश एक गुंडे को कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। राहुल गांधी ने हमारे एक बुजुर्ग सांसद को धक्का मारकर गिरा दिया। इसमें हमारे सांसद को चोटें आई हैं।