Logo
Rahul Gandhi Pushed BJP MP: गुरुवार(19 दिसंबर) को संसद भवन परिसर में अंबेडकर को लेकर हुए प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस और बीजेपी के सांसदों के बीच धक्का-मुक्की हो गई।बीजेपी के दो सांसद घायल हो गए।

Rahul Gandhi Pushed BJP MP : बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर गृह मंत्री शाह के बयान को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। गुरुवार(19 दिसंबर) को संसद भवन परिसर में कांग्रेस और बीजेपी के सांसदों के बीच धक्का-मुक्की हो गई। बीजेपी सांसदों ने आरोप लगाया कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के धक्के से बीजेपी के दो सांसद जख्मी हो गए। इसके बाद बीजेपी और कांग्रेस के सांसदों के बीच आरोप प्रत्यारोप शुरू हो गया है। कांग्रेस सांसदों ने बीजेपी सांसदों पर भी धक्का मुक्का का आरोप लगाया है।

ये दो सांसद हुए हैं घायल
जो दो सांसद घायल हुए हैं, उनमें ओडिशा के बालासोर से सांसद प्रताप चंद्र सारंगी और यूपी के फर्रुखाबाद के सांसद मुकेश राजपूत शामिल हैं। मुकेश राजपूत को बेहोशी के हालत में आईसीयू में भर्ती कराया गया है। सांसद प्रताप चंद्र सारंगी का सिर फूट गया, वह लहूलुहान हो गए।सांसद सारंगी को भी आईसीयू में एडमिट किया गया है। टीडीपी के सांसद अपल्लनायडू कालीशेट्टी ने दोनों सांसदों से दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में जाकर मुलाकात की और दोनों का हालचाल जाना। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी अस्पताल जाकर सांसद प्रताप चंद्र सारंगी से मुलाकात की।

डॉक्टर ने दोनों सांसदों की सेहत लेकर क्या कहा?
राम मनोहर लोहिया के डॉक्टर एमएस डॉ अजय शुक्ला ने बताया कि सांसद प्रताप सांरगी और मुकेश राजपूत को अस्पताल में लाया गया है। इन दोनों के सेहत का आकलन किया जा रहा है। टेस्ट कराए गए हैं। दोनों को चोटें आई हैं, इसलिए दोनों सांसदों को आईसीयू में भर्ती कराया गया है। प्रताप सारंगी को बहुत ज्यादा ब्लीडिंग हो रही थी, उनके सिर पर डीप कट लगा है, इसलिए उन्हें टांके लगाए गए हैं। मुकेश राजपूत बेहोश हो गए थे, लेकिन अब होश में हैं। अब लक्षण को देखते हुए दोनों सांसदों का ट्रीटमेंट कर रहे हैं।

राहुल गांधी ने सांसदों के चोटिल होने पर कही ये बात
राहुल गांधी ने भी बीजेपी के आरोपों पर प्रतिक्रिया दी। राहुल गांधी ने कहा कि हम लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान बीजेपी के सांसद हमें संसद भवन के मकर द्वार से आगे जाने से रोका। बीजेपी सांसदों ने मुझे धमकाया और हमारे साथ धक्का-मुक्की की। राहुल गांधी ने कहा कि मेन मुद्दा यह है कि वे लोग संविधान पर हमला कर रहे हैं। कांग्रेस सांसदों ने आरोप लगाया कि बीजेपी के सांसदों ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ भी धक्का मुक्का की। प्रियंका गांधी को भी अंदर जाने से रोका।

प्रताप चंद्र सारंगी ने घायल होने के बाद क्या कहा?
कथित तौर पर राहुल गांधी के धक्के से बीजेपी के एमपी प्रताप चंद्र सारंगी घायल हो गए। सारंगी ने कहा कि मैं सीढ़ी पर खड़ा था, राहुल गांधी ने एक एमपी को धक्का मारा, वह मेरे ऊपर आकर गिर गया। इसके बाद मैं नीचे गिर गया। सारंगी को सिर में चोटें आईं। इसके बाद प्रताप सारंगी को व्हीलचेयर पर बैठा कर इलाज के लिए ले जाया गया। 

सांसद निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी पर साधा निशाना
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी पर बीजेपी सांसदों के साथ बदलसूकी करने का आरोप लगाया। निशिकांत दुबे ने कहा कि राहुल गांधी बीेजेपी सांसदों के साथ मारपीट करने के लिए बीच में घुसे। राहुल गांधी का बर्ताव किसी गुंडे की तरह था। देश एक गुंडे को कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। राहुल गांधी ने हमारे एक बुजुर्ग सांसद को धक्का मारकर गिरा दिया। इसमें हमारे सांसद को चोटें आई हैं।

5379487