पश्चिम बंगाल के संदेशखली में महिलाओं के साथ हुए यौन उत्पीड़न और हिंसा का मामला बढ़ता जा रहा है। बीजेपी ने गुरुवार को इसके खिलाफ जहां सड़काें पर उतरी नजर आई, वहीं, विधानसभा में भी यह मुद्दा उठाया। पश्चिम-बंगाल में यह लगातार दूसरा दिन रहा जब संदेशखली मुद्दे को लेकर गहमा-गहमी तेज रही। विधानसभा में संदेशखली का मुद्दा उठाए जाने के बाद सदन में नेता प्रतिपक्ष और सुवेंदु अधिकारी समेत तीन नेताओं को विधानसभा से निलंबित कर दिया गया। यह लगातार सातवां दिन है जब पश्चिम बंगाल में संदेशखली के मुद्दे को लेकर घमासान जारी है।
निलंबन के बाद क्या बोले सुवेंदु अधिकारी
विधानसभा से निलंबित किए जाने के बाद सुवेंदु अधिकारी सदन के बाहर धरने पर बैठ गए। सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि हमने आवाज उठाया तो 'चोर' ममता ने मुझे और मेरे चार साथियों को विधानसभा से निलंबित कर दिया। हमने इसके खिलाफ एक घंटे तक विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया। अब हम लोग धारा 144 का पालन करते हुए सिर्फ चार लोग संदेशखली जा रहे हैं। अगर हमें रोका गया तो देखा जाएगा। इसके बाद जो भी हो उसका परिणाम डीजीपी राजीव कुमार को भुगतना होगा।
#WATCH | Kolkata: On BJP MLAs being suspended from the West Bengal Legislative Assembly, LoP Suvendu Adhikari says, "We protested against the suspension for 1 hour. Mamata Banerjee suspended me and four other MLAs from the assembly for raising our voices against what happened in… pic.twitter.com/7RY0kciJjV
— ANI (@ANI) February 15, 2024
सुवेंदु अधिकारी ने पुलिस पर लगाया मारपीट का आरोप
विधानसभा के बाहर धरने पर बैठे सुवेंदु अधिकारी ने पुलिस पर मारपीट करने का आरोप लगाया। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि अमीन उल नाम के एक पुलिस अफसर ने मेरे साथ मारपीट की। मुझे अपने बूट से मारा। विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष के साथ इस तरह की हरकत की गई। मैं इसके खिलाफ हाई कोर्ट जाऊंगा। एक डीएसपी चार बार के विधायक, पूर्व मंत्री, नेता प्रतिपक्ष, दो बार के सांसद और तीन बार पार्षद रहे व्यक्ति के साथ ऐसा कैसे कर सकता है। यह किस तरह का बर्ताव है।
#WATCH | Sandeshkhali, West Bengal: On being suspended from the state assembly, LoP Suvendu Adhikari says, "... A police officer called Amin ul kicked me with his boot. They did that to the LoP. I will protest for a while, and if they do not rethink their decision, I will move… pic.twitter.com/gzInzqoFdq
— ANI (@ANI) February 15, 2024
सुवेंदु अधिकारी को संदेशखली जाने से रोका गया
गुरुवार को भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी और तीन विधायकों के साथ संदेशखली रवाना हुए। हालांकि, सुवेंदु और अन्य भाजपा विधायकों को संदेशखली जाने के क्रम में रामपुर गांव के पास पुलिसकर्मियों ने रोक दिया। पुलिस ने सुवेंदु और उनके साथियों को एक बस में बिठाकर दूसरे स्थान पर छोड़ दिया।
#WATCH | West Bengal Opposition leader Suvendu Adhikari says, "Our mission is to go to that place (Sandeshkhali) and to meet the family members of those arrested. We will reply according to their behaviour. But we are law-abiding people..." pic.twitter.com/D7eI5PaXT5
— ANI (@ANI) February 15, 2024
हमारा मकसद सिर्फ संदेशखली के लोगों से मिलना था
संदेशखली जाने से रोके जाने के बाद सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि वह बस चार विधायकों के साथ संदेशखली जा रहे थे। ऐसे में धारा 144 के उल्लंघन होने का सवाल ही नहीं उठता। सुवेंदु अधिकारी ने नंदीग्राम में ममता बनर्जी को हराया था इसलिए निशेधाज्ञा का कानून सिर्फ सुवेंदु अधिकारी पर लागू होता है। मैं इसके खिलाफ अदालत जाऊंगा। हमारा मकसद सिर्फ संदेशखली के लोगों से मिलना और उनकी समस्याओं को जानना था।
#WATCH | Sandeshkhali: LoP in West Bengal Legislative Assembly and BJP leader Suvendu Adhikari says, "... Section 144 is violated only in the question of Suvendu Adhikari because he defeated Mamata Banerjee from Nandigram. He belongs to the BJP and is the LoP. Only Suvendu… pic.twitter.com/HgO13J7Dpt
— ANI (@ANI) February 15, 2024
संदेशखली पर विधानसभा में क्या बोलीं ममता बनर्जी
विधानसभा में बहस के दौरान ममता बनर्जी ने संदेशखली हिंसा पर बयान दिया। विपक्षी विधायकों की ओर से जवाब मांगने के बाद भी जब ममता बनर्जी ने कुछ नहीं कहा को भाजपा के विधायक सदन से वॉकआउट कर गए। इसके बाद ममता बनर्जी सदन में खड़ी हुईं और जवाब देना शुरू किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं कभी भी किसी दोषी शख्स को बचाने की इजाजत नहीं दे सकती। मैंने अपने जीवन में कभी भी अन्याय करने की इजाजत नहीं दी। मैंने राज्य महिला आयोग के प्रतिनिधियों को तत्काल संदेशखली भेजा। अब तक 17 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। ममता ने संदेशखली में माहौल बिगाड़ने के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया।
On Sandeshkhali violence, West Bengal CM Mamata Banerjee says "I have never supported injustice. I sent the state commission and administration there. 17 people have been arrested so far...Our women's team is present there. A women police team is visiting people at their… pic.twitter.com/n9ZPR7BBnC
— ANI (@ANI) February 15, 2024
पुलिस टीम घर-घर जाकर महिलाओं से बातचीत कर रही
ममता बनर्जी ने कहा कि सबसे पहले उन्होंने (भाजपा) नेताओं ने संदेशखली में प्रवेश किया और शेख शाहजहां को ईडी के जरिए टारगेट किया। इसके बाद वहां के लोगों के लिए समस्या खड़ी करनी शुरू कर दी। संदेशखली में आरएसएस का एक बेस है। वहां पर पहले दंगे भी भड़क चुके हैं। पुलिस की एक टीम संदेशखली में घर-घर जाकर महिलाओं से बातचीत कर रही है और उनकी समस्याएं सुन रही है। जो भी महिलाओं के साथ हिंसा या मारपीट करने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगी।
#WATCH | West Bengal: BJP workers hold protest in Purba Bardhaman over the Sandeshkhali incident. pic.twitter.com/HbyYTJ2k4K
— ANI (@ANI) February 15, 2024
सिलीगुडी में पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प
गुरुवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सिलीगुडी में विरोध प्रदर्शन किया। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई। पुलिस ने हल्के बल का भी प्रयोग किया, जिसमें कुछ बीजेपी कार्यकर्ताओं को चोटें आने की भी बात कही जा रही है। इसके साथ ही पूर्ब बर्धमान जिले में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने संदेशखली घटना को लेकर प्रदर्शन किया। यहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बीच सड़क पर टायर जलाकर रास्ता जाम कर दिया।
#WATCH | Sandeshkhali violence | National Commission for Scheduled Castes, Arun Haldar says, "I have received the report about Sandeshkhali. A lot of people wanted to say a lot of things but they were not given a chance. Members of the commission & I have come here to listen to… pic.twitter.com/3HppKRP2m9
— ANI (@ANI) February 15, 2024
अनुसूचित जाति आयोग पहुंचा संदेशखली
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की टीम के सदस्य गुरुवार को संदेशखली पहुंचे। संदेशखली जाने से पहले आयोग के अध्यक्ष अरुण हलदर ने कहा कि हमें संदेशखली को लेकर कुछ जानकारियां मिली हैं। वहां के बहुत सारे लोग कुछ कहना चाहते हैं, लेकिन उन्हें मौका नहीं दिया जा रहा है। आयोग के सदस्यों के साथ मैं यहां पहुंचा हूं। हम संदेशखली के लोगों की बातें सुनेंगे और उस आधार पर सरकार को रिपोर्ट सौंपेंगे। कल सुबह 11 बजे राष्ट्रपति को रिपोर्ट सौंप दी जाएगी।