Logo
Tahawwur Rana:  26/11 मुंबई हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा भारत की गिरफ्त में है। अब उलटी गिनती शुरू हो गई है। आज से उसके सबसे बुरे दिन शुरू हो रहे हैं।

Tahawwur Rana:  26/11 मुंबई हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा भारत की गिरफ्त में है। अब उलटी गिनती शुरू हो गई है। आज से उसके सबसे बुरे दिन शुरू हो रहे हैं। एनआईए की 12 अधिकारियों की टीम अब 18 दिनों तक राणा से पूछताछ करेगी और हमले से जुड़े कई बड़े राज़ बाहर लाएगी।

ताजा तस्वीर ने खोली आंखें
अमेरिका से भारत प्रत्यर्पण के दौरान तहव्वुर राणा की एक नई तस्वीर सामने आई है जो पहले की तस्वीर से काफी अलग है। इस बार वो जंजीरों और बेड़ियों में कैद नजर आया है। उसकी कमर में चेन और हाथों में हथकड़ी है। पकी हुई दाढ़ी और खादी जैसे कपड़े पहने राणा अमेरिका के एयरपोर्ट पर अमेरिकी सुरक्षा अधिकारियों से घिरा हुआ दिखाई दे रहा है। यह तस्वीर यूएस डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस ने जारी की है।

पहली और दूसरी तस्वीर में क्या है फर्क?
पहली तस्वीर उस समय की थी जब एनआईए ने उसे भारत लाकर औपचारिक गिरफ्तारी की थी, जिसमें वह बिना हथकड़ी के दिखा था। लेकिन नई तस्वीर ने बता दिया है कि अमेरिका ने उसे कड़ी सुरक्षा में भारत के हवाले किया। दोनों तस्वीरें पीछे से ली गई हैं लेकिन संदेश साफ है – अब बचने का कोई रास्ता नहीं।

कहां रखा गया है तहव्वुर राणा?
तहव्वुर राणा इस वक्त एनआईए मुख्यालय में ग्राउंड फ्लोर के सीक्रेट लॉकअप में बंद है। लॉकअप के बगल में ही इंटरोगेशन रूम बना है, जहां उससे हर दिन सख्त सवाल-जवाब किए जाएंगे। हर दिन की पूछताछ की रिपोर्ट सीधे गृह मंत्रालय को भेजी जाएगी।

आज से पूछताछ का पहला दौर शुरू
सुबह 11 बजे के बाद तहव्वुर राणा से पहली पूछताछ शुरू होगी। एनआईए की टीम पहले से तैयार है और सवालों की लंबी लिस्ट बना चुकी है। मकसद है – 26/11 हमले की हर परत को खोलना और पाकिस्तान की साजिश को दुनिया के सामने लाना।

अब पाकिस्तान को भी जवाब देना होगा
तहव्वुर राणा की गिरफ़्तारी और पूछताछ से पाकिस्तान पर दबाव बढ़ेगा। भारत अब सीधे सबूतों के साथ पाकिस्तान के झूठ का पर्दाफाश करेगा। एनआईए की इस जांच से यह उम्मीद है कि 26/11 का सच और गहराई से सामने आएगा।

5379487