Today's Headlines, 04 January 2024: अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन की तैयारियां जोरो पर चल रही हैं। लखनऊ कमिश्नरेट ने इवेंट और रूट को लेकर हाइलेवल मीटिंग की है। उधर, उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। मध्य प्रदेश के भोपाल में शुक्रवार रात बारिश हुई। यहां पढ़िए देश-दुनिया की तमाम खबरें जो सुर्खियों में हैं...
मिजोरम में 3.5 तीव्रता का भूकंप
मिजोरम में भूकंप आया है। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.5 मापी गई है। इसका केंद्र लुंगलेई था। भूकंप के झटके सुबह 7 बजकर 18 मिनट पर महसूस हुए। किसी जनहानि की सूचना नहीं है।
Earthquake of magnitude 3.5 on the Richter Scale strikes Lunglei, Mizoram at 7:18 am: National Center for Seismology pic.twitter.com/QNqmFGQdL2
— ANI (@ANI) January 5, 2024
कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़ जारी
जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के चोटीगाम इलाके में मुठभेड़ जारी है। शोपियां पुलिस, सेना और सीआरपीएफ आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
An encounter has started in the Chotigam area of Shopian district. Shopian Police, Army and CRPF are on the job. Further details shall follow: Kashmir Zone Police
— ANI (@ANI) January 4, 2024
राजस्थान की श्रीकरणपुर विधानसभा सीट पर वोटिंग आज
राजस्थान की श्रीकरणपुर विधानसभा सीट पर शुक्रवार को वोटिंग है। सुबह सात बजे से शाम 5 बजे वोट डाले जाएंगे। बता दें कि कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत सिंह का विधानसभा चुनाव से पहले निधन हो गया था। इसलिए यहां 25 नवंबर को वोटिंग नहीं हुई थी।
डीजी-डीआईजी नेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन आज से
राजस्थान की राजधानी जयपुर में डीजी-डीआईजी नेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है। यह 5 से सात जनवरी तक चलेगा। इसमें पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह शामिल होंगे।
विदेश मंत्री एस जयशंकर के नेपाल दौरे पर
विदेश मंत्री एस जयशंकर नेपाल के दौरे पर हैं। शुक्रवार को आखिरी दिन है। वे शुक्रवार को भारत-नेपाल संयुक्त कमीशन की बैठक में शामिल होंगे।
#WATCH | Gujarat: A fire broke out at a motorcycle showroom in the Modasa town of the Aravalli district. More details awaited. (4.1) pic.twitter.com/jhHjj7Ipdj
— ANI (@ANI) January 4, 2024
गुजरात के बाइक शोरूम में लगी भीषण आग
गुजरात में अरावली के मोडासा कस्बे के एक बाइम शोरूम में आग लग गई। सूचना पाकर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। आग बुझाने का काम जारी है।
#WATCH | As the temperature dips in Delhi, people seen sitting by the bonfire in a bid to keep themselves warm.
— ANI (@ANI) January 4, 2024
(Visuals from RK Puram) pic.twitter.com/ECXvZMmhG3
दिल्ली में कड़ाके की ठंड, टूटा रिकॉर्ड
दिल्ली समेत उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। दिल्ली और आसपास के इलाकों में अधिकतम तापमान गिरकर 12 डिग्री पर आ गया है। जो सामान्य 7 डिग्री कम है। इसके साथ ही दिल्ली में 11 साल का पुराना रिकॉर्ड टूट गया। दिल्ली में 8 जनवरी से हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। उधर, मध्य प्रदेश के भोपाल में गुरुवार रात बारिश हुई।