Derogatory Remark Row: संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान बुधवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद कल्याण बनर्जी की व्यक्तिगत टिप्पणी को लेकर लोकसभा में जमकर हंगामा हुआ। इस विवाद के चलते सदन की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई। हालांकि कल्याण बनर्जी ने अपनी टिप्पणी के लिए माफ़ी मांगी, लेकिन सिंधिया ने इसे स्वीकार करने से इनकार कर दिया।
संसद में क्या हुआ?
लोकसभा में आपदा प्रबंधन अधिनियम में संशोधन पर चर्चा चल रही थी। इस दौरान टीएमसी सांसद बनर्जी ने कोविड-19 महामारी के दौरान केंद्र सरकार पर सहयोग न करने का आरोप लगाया। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इन आरोपों का जवाब दिया। सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने न केवल राज्यों बल्कि पूरी दुनिया की मदद की और "विश्व बंधु" के रूप में पहचान बनाई।
पहले व्यक्तिगत टिप्पणी और फिर माफी
चर्चा के दौरान कल्याण बनर्जी ने सिंधिया की शारीरिक बनावट पर एक कमेंट किया। यह टिप्पणी अपमानजनक मानी गई और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने इसे कार्यवाही से हटवा दिया। इस घटना के बाद सदन को 4:40 बजे तक स्थगित कर दिया गया। जब सदन की कार्यवाही फिर से शुरू हुई, तो कल्याण बनर्जी ने कहा- "मैं किसी को ठेस पहुंचाना नहीं चाहता था। अगर मेरी बातों से किसी को ठेस पहुंची है, तो मुझे खेद है।"
प्रतिक्रिया के लिए तैयार रहिए: सिंधिया
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस माफ़ी को अस्वीकार करते हुए कहा- "कल्याण बनर्जी ने माफी मांगी है, लेकिन हम सभी इस सदन में देश के विकास में योगदान देने के उद्देश्य से आते हैं। आत्मसम्मान पर कोई समझौता नहीं होगा। अगर आप व्यक्तिगत टिप्पणी करेंगे, तो प्रतिक्रिया के लिए भी तैयार रहिए। मैं उनकी माफी स्वीकार नहीं करता।"
महिला सांसदों ने की बर्खास्तगी की मांग
बीजेपी की महिला सांसदों ने कल्याण बनर्जी की टिप्पणी को "अपमानजनक" करार दिया और उनकी सदस्यता निलंबित करने की मांग की। आंध्र प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष डग्गुबती पुरंदेश्वरी ने कहा कि कल्याण बनर्जी पहले भी महिला सांसदों पर व्यक्तिगत टिप्पणियां कर चुके हैं। ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री हैं और उनके सांसद का यह आचरण बेहद निंदनीय है।" उन्होंने कहा कि महिला सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू से मुलाकात कर इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
टीएमसी सांसद का पलटवार
इससे पहले दिन में कल्याण बनर्जी ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों पर संसद को बाधित करने का आरोप लगाते हुए कहा था- "संसद बीजेपी और कांग्रेस की मर्जी से चलती है। जब वे चाहें, सदन स्थगित हो जाता है। हमें बहुत कम मौके मिलते हैं।" हालांकि, उनकी खुद की टिप्पणी और उसके बाद का हंगामा, उनकी बातों के विपरीत आचरण को दर्शाता है।