Olympics: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को तगड़ा झटका लगा है। भारत की ओर से रेसलिंग खेल रही विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में अयोग्य घोषित किया गया है। बुधवार को फाइनल मैच के दौरान विनेश का वजन 50 किलोग्राम वर्ग में 100 ग्राम अधिक पाया गया। जिसके बाद उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया। फाइनल मुकाबला में विनेश के बाहर होने से देशभर में आक्रोश है और सभी लोग इसका विरोध कर रहे हैं।
Vinesh Phogat's setback in the Olympics has certainly broken the hopes of millions of Indians. She has a brilliant sporting career, shining with the glory of defeating the world champion. This misfortune is merely an exception in her trailblazing career, from which I am sure she…
— Amit Shah (@AmitShah) August 7, 2024
भारतीयों की उम्मीदें टूटी
विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने पर गृहमंत्री अमित शाह ने एक्स पर लिखा कि ओलंपिक में विनेश फोगाट की हार ने करोड़ों भारतीयों की उम्मीदें जरूर तोड़ दी हैं, लेकिन उनका खेल करियर शानदार है। जो विश्व चैंपियन को हराने के गौरव से चमक रहा है। यह काफी दुर्भाग्य है और उसके अग्रणी करियर में एक अपवाद मात्र है। मुझे यकीन है कि हमेशा की तरह विजेता बनकर वापसी करेगी। विनेश को हमारी ओर से शुभकामनाएं और समर्थन हमेशा उनके साथ है।
विश्वविजेता पहलवानों को हरा कर फाइनल में पहुंची भारत की शान विनेश फोगाट का तकनीकी आधार पर अयोग्य घोषित किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 7, 2024
हमें पूरी उम्मीद है कि भारतीय ओलंपिक संघ इस निर्णय को मजबूती से चैलेंज कर देश की बेटी को न्याय दिलाएगा।
विनेश हिम्मत हारने वालों में से नहीं हैं,…
देश आपकी ताकत बनकर खड़ा: राहुल गांधी
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने विनेश के अयोग्य घोषित होने पर कहा कि विश्वविजेता पहलवानों को हराकर फाइनल में पहुंची भारत की शान विनेश फोगाट का तकनीकी आधार पर अयोग्य घोषित किया जाना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि भारतीय ओलंपिक संघ इस निर्णय को मजबूती से चैलेंज कर देश की बेटी को न्याय दिलाएगा। विनेश हिम्मत हारने वालों में से नहीं हैं, वह अखाड़े में और अधिक मजबूती से वापसी करेंगी। विनेश ने हमेशा देश को गौरवान्वित किया है। आज पूरा देश आपकी ताक़त बनकर आपके साथ खड़ा है।
VIDEO | Paris Olympics 2024: "It is very unfortunate that she has been disqualified by a very small margin. Vinesh was very close to winning a gold medal. Everyone had high hopes from her. What happened was very disheartening?" says AAP MP Harbhajan Singh (@harbhajan_singh) on… pic.twitter.com/PS1BLKIrgz
— Press Trust of India (@PTI_News) August 7, 2024
पदक जीतने के काफी करीब थीं: हरभजन सिंह
AAP सांसद एवं पूर्व भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह ने पेरिस ओलंपिक 2024 को लेकर कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि उन्हें बहुत कम अंतर से अयोग्य घोषित कर दिया गया है। विनेश स्वर्ण पदक जीतने के बहुत करीब थीं और सभी को उनसे बहुत उम्मीदें थीं। जो हुआ वह बहुत निराशाजनक था।