Murshidabad Violence: पश्चिम बंगाल में 'वक्फ संशोधन कानून' के विरोध में हिंसक प्रदर्शन जारी है। मुर्शिदाबाद में फिर तनाव फैल गया। दुकानें बंद हैं। सड़कों पर सन्नाटा है। इंटरनेट नहीं चल रहा है। केंद्र सरकार ने हिंसाग्रस्त इलाकों में 300 BSF सहित 1600 जवान तैनात हैं। BNS की धारा 163 भी लागू है। घटना पर बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने कहा-हिंदू डरे हुए हैं। हिंदू MP, महाराष्ट्र और गुजरात से भागेंगे। भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है।
#WATCH मुर्शिदाबाद (पश्चिम बंगाल) की घटना पर बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, "मैंने सुना है कि वहां से हिंदू पलायन कर रहे हैं। अगर ऐसा ही चलता रहा तो वह दिन दूर नहीं जब मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात से भी हिंदू पलायन करेंगे। हिंदू डरे हुए हैं। यह सब पहले से ही… pic.twitter.com/POWKcaQ703
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 14, 2025
हिंदू डरे हुए हैं, पलायन करेंगे
मुर्शिदाबाद की घटना पर बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि मैंने सुना है कि वहां से हिंदू पलायन कर रहे हैं। अगर ऐसा ही चलता रहा तो वह दिन दूर नहीं जब मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात से भी हिंदू पलायन करेंगे। हिंदू डरे हुए हैं। यह सब पहले से ही योजनाबद्ध तरीके से किया जा रहा है। यह देश और खासकर हिंदुओं के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है, क्योंकि हिंदू एकजुट नहीं हैं। लेकिन, मेरा मानना है कि जल्द ही ये सब बंद हो जाएगा।
जानिए कैसे भड़की हिंसा
ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने नए वक्फ कानून के विरोध में 'वक्फ बचाव अभियान' 11 अप्रैल से शुरू किया। शुक्रवार(11 अप्रैल) को जुमे की नमाज के बाद हिंसा भड़क गई। मुर्शिदाबाद, नॉर्थ 24 परगना और मालदा में स्थिति बिगड़ी गई। उपद्रवियों ने तोड़फोड़ की। सरकारी बसों और वाहनों में आग लगाई। पुलिस पर पथराव किया।
पीट-पीटकर तीन की हत्या
हिंसक भीड़ ने हरगोविंद दास (पिता) और चंदन दास (बेटे) सहित तीन लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी। हालात बेकाबू होने पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागकर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा। हिंसा में 15 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। 150 लोग गिरफ्तार किए गए हैं।
NIA जांच कराने की मांग
सोमवार को इंडियन सेक्युलर फ्रंट (ISF) समर्थक मार्च निकालते हुए कोलकाता जा रहे थे, उन्हें पुलिस ने भांगड़ इलाके में रोक दिया। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। फिलहाल स्थित शांत है। भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने मुर्शिदाबाद हिंसा की NIA जांच की मांग की है। दूसरी तरफ सोमवार को भी जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने दिल्ली में बैठक की। इसमें देश-भर से कई मुस्लिम संगठनों के सदस्य शामिल हुए।
ISF के सदस्यों ने किया विरोध
#WATCH सियालदह, पश्चिम बंगाल: भारतीय धर्मनिरपेक्ष मोर्चा (ISF) के सदस्यों और समर्थकों ने वक्फ संशोधन अधिनियम को निरस्त करने की मांग को लेकर सियालदह में विरोध प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/tp85wceZ4V
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 14, 2025
इंटनेट सेवाओं पर रोक
पश्चिम बंगाल के राज्य सचिवालय की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, हिंसा प्रभावित मुर्शिदाबाद के साथ-साथ जंगीपुर, मालदा और बीरभूम के कुछ हिस्सों में भी मंगलवार (15 अप्रैल) रात 10 बजे तक इंटनेट की सेवाओं पर रोक लगाई गई है।
हिंदू परिवारों ने किया पलायन
बंगाल के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने दावा किया है कि मुर्शिदाबाद के सुती, समसेरगंज, जंगीपुर, धुलियान और फरक्का समेत अन्य क्षेत्रों से कई हिंदू परिवारों ने पलायन किया है। वो पड़ोसी जिलों में शरण लिए हुए हैं। सुवेंदु ने X पर लिखा-'जो लोग बाहर नहीं जा पाए, वे अपनी बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
#WATCH | Kolkata | West Bengal LoP and BJP leader Suvendu Adhikari says, "I have this in my petition that after such explosions and firing incidents, the NIA should investigate (in Murshidabad) as these are anti-national activities... Wherever Hindus are in the minority, they… pic.twitter.com/wdM3BgSGEd
— ANI (@ANI) April 14, 2025
पीने के पानी को जहरीला किया
सुवेंदु ने आगे लिखा-उनके घरों को लूट लिया गया है और तोड़फोड़ की गई है। यहां तक कि उनके पीने के पानी के कुओं को भी जहरीला कर दिया गया है। कुछ लोग बीएसएफ कर्मियों की सहायता से अपने घरों में वापस आ गए हैं।
राष्ट्रपति शासन की मांग
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है। शुभेंदु ने कहा कि बंगाल में हिंदुओं को सताया जा रहा है, उनके पास रहने के लिए घर नहीं है। राज्य में चुनाव से पहले हम राष्ट्रपति शासन की मांग करते हैं। अधिकारी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन के अंदर चुनाव कराना चाहिए। बिना राष्ट्रपति शासन के बंगाल में निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से चुनाव नहीं हो सकता है।
हिंसा के पीछे बड़ी साजिश
तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता और पूर्व सांसद कुणाल घोष ने मुर्शिदाबाद हिंसा के पीछे भाजपा और दूसरी राजनीतिक पार्टियों के होने का आरोप लगाया है। कुणाल ने कहा कि हमें इनपुट मिले हैं कि हिंसा की घटनाओं के पीछे एक बड़ी साजिश थी। घोष ने आगे कहा- भाजपा ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में दूसरे राज्यों की तस्वीरों का इस्तेमाल करके उसे मुर्शिदाबाद का बताया। वे बंगाल के लोगों को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं।