Weather Update: मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा में मंगलवार को जोरदार बारिश हुई। कुछ जगह तेज हवाओं के साथ ओले भी गिरे हैं। इससे फसलों को काफी नुकसान हुआ है। मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के 33 जिलों में तेज बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। मंगलवार शाम साढ़े 4 बजे के के करीब राजधानी भोपाल सहित आसपास के इलाकों में तेज आंधी के साथ जोरदार बारिश हुई। दोपहर को सतना-रीवा सहित विंध्य के कुछ इलाकों में इसी तरह बारिश हुई थी।
Weather Changed मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश। फिजा में घुली ठंडक। कई जिलों में ओलावृष्टि से किसानों की फसलें चौपट pic.twitter.com/xZBdGXtLiz
— sonelal.kushwaha (@KushwahaK45286) February 27, 2024
कहां कैसा रहा मौसम
- मध्य प्रदेश के जबलपुर, बुरहानपुर, नरसिंहपुर, हरदा, और भोपाल समेत 15 जिलों में बूंदाबांदी हुई। इससे पहले छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम बैतूल और खंडवा जिले में सोमवार को बारिश के साथ ओले गिरे थे। मौसम विभाग ने 34 जिलों में ओले-बारिश का अलर्ट जारी किया है।
- उत्तर प्रदेश के झांसी और जालौन में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। जबकि, प्रयागराज में सुबह से बारिश जारी है। मंगलवार तड़के तेज बारिश के साथ ओले गिरने से झांसी की सड़कों पर सफेदी छा गई थी। मौसम विभाग ने 17 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
- राजस्थान में सोमवार को सीकर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, हनुमानगढ़, अजमेर, चूरू में बरसात हुई। जैसलमेर में तेज हवा के साथ बूंदाबांदी हुई। मौसम केंद्र जयपुर ने अलवर, भरतपुर, धौलपुर में बारिश की आशंका जताई है।