Logo
Weather Update: उत्तर प्रदेश और बिहार सहित देश के कई राज्य बाढ़ की चपेट में हैं। शाहजहांपुर व लखीमपुर खीरी में कुछ जगह कमर से ऊपर तक पानी भरा है। लखनऊ-दिल्ली हाइवे पर यातायात ठप है। 12 से 16 जुलाई के बीच मौसम विभाग ने तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।  

Weather Update: उत्तर प्रदेश और बिहार सहित देश के कई राज्य बाढ़ की चपेट में हैं। शाहजहांपुर व लखीमपुर खीरी में सप्ताहभर से जनजीवन अस्त व्यस्त है। शुक्रवार को लखनऊ-दिल्ली हाइवे पर यातायात ठप हो गया। प्रशासन हरसंभव कोशिश कर राह है, लेकिन समस्याएं कम होती नहीं दिख रहीं। पूर्वी उत्तर प्रदेश में 12-16 जुलाई के बीच तेज बारिश का अलर्ट है।  

मौसम विभाग के अनुसार, गोवा, कोंकण, केरल, कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र, लक्षद्वीप, गुजरात, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, मराठवाड़ा, तेलंगाना, तमिलनाडु, रायलसीमा, कराईकल में अच्छी बारिश की उम्मीद है। अगले पांच दिन यहां आंधी तूफान और बिजली कड़कने का भी अलर्ट है।

पूर्वोत्तर में बारिश का अलर्ट
असम, मेघालय, ओडिशा में 12-16 जुलाई, सब हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, अरुणाचल प्रदेश में 12-14 जुलाई, गंगीय पश्चिम बंगाल में 12 जुलाई, झारखंड में 12 और 13 जुलाई, अंडमान व निकोबार में 13 और 14 जुलाई, नगालैंड, मणिपुर में 12, 14 और 15 जुलाई को भारी बरसात होगी। मेघालय में 12 जुलाई को बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

उत्तर भारत में यहां बारिश
उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी अगले 5 दिन अच्छी बारिश होगी। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और हिमाचल में 12 व 13 जुलाई, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, पश्चिमी राजस्थान में पांच दिन बारिश की संभावना है। उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 12-16 जुलाई, छत्तीसगढ़ में 12-15 जुलाई, पश्चिमी यूपी और मध्य प्रदेश में 12-14 जुलाई, जम्मू में 12 जुलाई, पूर्वी राजस्थान में 12 और 16 जुलाई, विदर्भ में 14 से 16 जुलाई के बीच भारी बारिश की संभावना है। 

UP के 923 गांव बाढ़ की चपेट में

  • उत्तर प्रदेश के 16 जिलों के 923 गांव बाढ़ की चपेट में हैं। लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, श्रावस्ती, पीलीभीत, गोंडा, बलरामपुर, कुशीनगर, बलिया, बस्ती, बाराबंकी, सिद्धार्थ नगर, सीतापुर, गोरखपुर, मुरादाबाद, बरेली, आजमगढ़ के कई गांवों में पानी भरा हुआ है। 
  • यूपी की कई नदियां भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। इनमें राप्ती नदी बर्डघाट गोरखपुर, शारदा नदी शारदा नगर लखीमपुर खीरी, बूढ़ी राप्ति नदी ककरही सिद्धार्थ नगर, ककानो नदी, चंद्रदीप घाट गोंडा, घाघरा नदी- एल्गिन ब्रिज बाराबंकी, अयोध्या, तुत्रिपार–बलिया शामिल हैं। 
5379487