white paper vs Black Paper: केंद्र सरकार ने गुरुवार को संसद में देश की आर्थिक स्थिति पर व्हाइट पेपर पेश करने का ऐलान किया है। यह व्हाइट पेपर पेश होता इससे पहले ही कांग्रेस ने अपना ब्लैक पेपर पेश किया। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस ब्लैक पेपर को पेश किया। इसमें महंगाई, सामाजिक न्याय, बेरोजगारी और किसानों से जुड़ मुद्दा उठाया। राज्यसभा में रिटायर हो रहे सांसदों के लिए अपने विदाई भाषण में इस ब्लैक पेपर को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा।
सदन को काले कपड़ों में फैशन शो देखने का भी मौका मिला
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि काले टीके से प्रगति को नजर नहीं लगती है। आज काला टीका लगाने की अच्छी कोशिश की गई है। कई बार ऐसे काम होते हैं जो लंबे समय तक उपयोगी साबित होते हैं। हमारे यहां रिवाज है कि जब बच्चा कुछ अच्छा काम कर लेने पर काला टीका लगाया जाता है। सरकार ने बीते 10 साल में जो काम किए हैं, उसे किसी की नजर ना लगे इसलिए मल्लिकार्जुन खड़गे काला टीका लगाकर आए हैं। राज्सभा में कुछ सांसदों के काले कपड़े पहनकर आने पर भी प्रधानमंत्री ने विपक्षी सांसदों को निशाने पर लिया। पीएम मोदी ने कहा कि आज सदन को काले कपड़ों में फैशन शो देखने का भी मौका मिला है।
#WATCH दिल्ली: भाजपा नेता रवि शंकर प्रसाद ने कहा, "मैंने सुना है कि अपने काले कारनामों को छुपाने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कोई ब्लैक पेपर निकालने की बात की है। भ्रष्टाचार और काले कारनामें करने वाले और कर भी क्या सकते हैं...आज प्रधानमंत्री मोदी की… pic.twitter.com/gi5DRE6gcP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 8, 2024
रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस के घोटाले गिनाए
भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि ऐसा सुनने में आया है कि अपने काले कारनामों को छुपाने के लिए कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकाजुर्न खड़गे ने कोई ब्लैक पेपर लाने की बात कही है। भ्रष्टाचार और ब्लैक डीड्स करने वालों की परेशानी हम समझते हैं। कांग्रेस के कार्यकाल में कोयला घोटाला, आदर्श घोटाला, सबमरीन घोटाले सब बंद हो गया है। उस समय देश में 10 से 15 लाख रुपए का घोटाला हुआ था। मौजूदा समय में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। लाभार्थियों के बैंक खाते में सीधे पैसे पहुंच रहे हैं। बिचौलिए खत्म हो गए हैं।
#WATCH | Congress President Mallikarjun Kharge says, "We are raising the main issue of unemployment, which the BJP never talks about...There is discrimination being done with non-BJP states like Kerala, Karnataka, Telangana..." pic.twitter.com/9kKT9qEvZ5
— ANI (@ANI) February 8, 2024
हम बेरोजगारी और महंगाई का मुद्दा उठा रहे: खड़गे
मल्लिकार्जुन खड़गे ने ब्लैक पेपर जॉइन करने के बाद कहा कि हम बेरोजगारी और महंगाई का मुद्दा उठा रहे हैं। इस मुद्दे को कभी भी बीजेपी नहीं उठाती। बीजेपी हमेशा 10 साल की तुलना करने की सोचते हैं। परसो प्रधानमंत्री ने पब्लिक सेक्टर की बात की। हालांकि, प्रधानमंत्री नेहरू के कार्यकाल के दौरान खोली गई पब्लिक सेक्टर कंपनियों के बारे में नहीं बताया। देहात में भी रोजगार कम हो रहा है क्योंकि नरेगा का पैसो रिलीज नहीं किया जा रहा है। कर्नाटक, केरल और तेलंगाना जैसे गैर भाजपा शासित राज्यों को नजरअंदाज किया जा रहा है।