Logo
हमारी रसोई में कई मसाले हैं जो न सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाते हैं बल्कि इनका इस्तेमाल ज्योतिष उपायों में भी किया जाता है।

(कीर्ति राजपूत)

Astro Tips of 4 Spices: भारत वर्ष में मसालों का उपयोग प्राचीन समय से ही किया जाता रहा है। दुनिया भर में भारत अपने उच्च गुणवत्ता वाले मसालों के लिए जाना जाता है। खाने का स्वाद बढ़ाने में इन मसालों का महत्वपूर्ण योगदान होता है, लेकिन ये बात बहुत कम लोग जानते हैं, कि रसोई में इस्तेमाल किए जाने वाले मसाले आपका सोया हुआ भाग्य जगा सकते हैं। यदि आप भी अपने जीवन में सौभाग्य और उन्नति चाहते हैं, तो घर में इस्तेमाल किए जाने वाले कुछ मसालों को अपने दैनिक जीवन में अवश्य शामिल करें। भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा बता रहे हैं घर में इस्तेमाल किए जाने वाले कुछ ऐसे ही मसालों के बारे में, जिन्हें आप अपनी दिनचर्या में शामिल कर सकते हैं।

1. लौंग 
हिन्दू धार्मिक मान्यताओं में लौंग को बेहद पवित्र माना जाता है। लौंग का उपयोग अक्सर धार्मिक कार्यों में भी किया जाता है। मान्यताओं के अनुसार लौंग बुरी नज़र के प्रभाव को भी दूर करती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार लौंग की कुछ कलियां अपने पर्स में रखने या अपने घर के पूजा स्थान में रखने से घर में सदैव सौभाग्य बना रहता है। इन्हीं कारणों से ही लौंग का इस्तेमाल रसोई में भी शुभ माना गया है।

2. हल्दी
हिन्दू धर्म में हल्दी को बेहद पवित्र और शुद्ध माना जाता है। हल्दी का उपयोग रसोई के साथ साथ तीज-त्योहारों और धार्मिक अनुष्ठानों में भी किया जाता है। हल्दी अपने अंदर औषधीय गुणों को भी समाये हुए होती है। हल्दी के उपयोग से जीवन में आ रही रुकावटें और नकारात्मकता दूर हो सकती है। ज्योतिष शास्त्र में हल्दी का सम्बंध बृहस्पति ग्रह के साथ माना गया है। हल्दी में बुरी नज़र को दूर करने की शक्ति भी होती है। प्रतिदिन खाने में या नहाने के पानी में हल्दी को शामिल करना या किसी महत्वपूर्ण काम पर निकलने से पहले हल्दी का टीका लगाना आपके जीवन में सौभाग्य ला सकता है।

3. इलायची
हिन्दू धर्म में इलाइची का सीधा संबंध माता लक्ष्मी से माना जाता है, ऐसे में इलायची का उपयोग बेहद फलदायी होता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इलायची चबाने से आप अपने जीवन की स्थिति में सुधार कर सकते हैं, और अपने जीवन में सकारात्मकता ला सकते हैं।

4. दालचीनी
दालचीनी का इस्तेमाल भारतीय रसोई में कई सालों से होता आ रहा है, दालचीनी का उपयोग करना काफ़ी शुभ होता है। माना जाता है कि दालचीनी में उच्च  कंपन होता है, जो जीवन में धन प्रचुरता और समृद्धि लाने में मदद करता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि आप अपने घर की तिजोरी या पर्स में दालचीनी की छड़ रखते हैं, तो जीवन सुख समृद्धि से भर सकता है।

jindal steel jindal logo
5379487