Logo
Devshayani Ekadashi Par Ratrikal me Vishnu Bhajan: धार्मिक मान्यताओं के अनुसार देवशयनी एकादशी के दिन श्री हरि का भजन करना शुभ होता है। इसके लिए रात्रिकाल का भजन विशेष फलों को प्रदान करता है।

Devshayani Ekadashi 2024: वैदिक पंचांग के अनुसार 17 जुलाई 2024 बुधवार को देवशयनी एकादशी है। यह तिथि 16 जुलाई की रात 08:33 मिनट से 17 जुलाई रात 09:02 मिनट तक रहेगी। देवशयनी एकादशी व्रत (Ekadashi Vrat) का पारण समय 18 जुलाई की सुबह 5 बजकर 34 मिनट से 8 बजकर 19 मिनट तक रहेगा। देवशयनी एकादशी तिथि से चातुर्मास की शुरुआत हो जाती है, इन 4 महीनों में कोई भी शुभ अथवा मांगलिक कार्य नहीं किये जाते है। 

इस वर्ष देवशयनी एकादशी पर कई शुभ योगों का निर्माण हो रहा है। हिंदू पंचांग के अनुसार 17 जुलाई की सुबह 7 बजकर 05 मिनट पर शुक्ल योग निर्मित होगा, जो 18 जुलाई  सुबह 6 बजकर 23 तक रहेगा। इसके बाद 17 जुलाई को ही सवार्थ सिद्ध योग और अमृत सिद्धि योग भी बनने जा रहा है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार देवशयनी एकादशी के दिन श्री हरि का भजन करना शुभ होता है। इसके लिए रात्रिकाल का भजन विशेष फलों को प्रदान करता है। 

देवशयनी एकादशी पर रात में करें श्री हरि का भजन 
(Devshayani Ekadashi Ki Raat Vishnu Bhajan) 

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार एकादशी की पूरी रात जाग कर भगवान श्री विष्णु का भजन करना चाहिए। इस दौरान भगवान विष्णु की तस्वीर के पास बैठकर भजन-कीर्तन में समय व्यतीत करें। ऐसा करने पर श्री हरि भगवान विष्णु की कृपा अपने भक्तों पर शीघ्र होती है, इससे सुख-समृद्धि का वर मिलता है। 

डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है। 
 

5379487