Logo
Famous Hanuman Mandir : भारत के 10 प्रमुख हनुमान मंदिर, जिनकी प्रसिद्धि भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों में है। शांति, सुकून और समस्याओं से निजात के लिए यहां हर साल लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं। मन्नत पूरी होने पर प्रसाद चढ़ाते हैं।  

Hanuman Jayanti 2025: हनुमान जन्मोत्सव का पर्व कल शनिवार (11 अप्रैल 2025) को देशभर में आस्था और उल्लास से मनाया जाएगा। इसकी पूर्व संध्या पर भारत के 10 प्रमुख हनुमान मंदिरों से रूबरू करा रहे हैं। यह मंदिर अपनी प्राचीन वास्तु कला, नक्कासी, धार्मिक महत्व और किदवंतियों के लिए देश दुनिया में प्रसिद्ध हैं। सबकी अपनी एक अलग पहचान है। भक्त कहीं शांति की तलाश में आते हैं कहीं उन्हें गंभीर बीमारियों और समस्याओं से मुक्ति मिलती है।

भारत के 10 प्रसिद्ध हनुमान मंदिर

  1. श्री हनुमान मंदिर, कनॉट प्लेस, दिल्ली
    दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित श्री हनुमान मंदिर 1724 में बना ऐतिहासिक मंदिर है। मंदिर की आकर्षक नक्काशी और उत्तम नागर शैली की वास्तुकला इसकी प्राचीनता को स्पष्ट करती है। यह हनुमान मंदिर दिल्ली की ऐतिहासिक घटनाओं का गवाह रहा है। यहां 24 घंटे हनुमान चालीसा का निरंतर जाप चलता है। मंगलवार-शनिवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिए पहुंचते हैं। 
  2. संकट मोचन हनुमान मंदिर, वाराणसी, उत्तर प्रदेश
    वाराणसी स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर बजरंगबली को समर्पित प्राचीन मंदिर है। मान्यता है कि इस मंदिर की स्थापना रामचरितमानस के लेखक संत तुलसीदास ने कराई थी। यह मंदिर का वाराणसी के आध्यात्मिक परिदृश्य में प्रमुख केंद्र है। यहां दर्शन मात्र से भक्तों की परेशानियां दूर होती हैं। इसलिए मंदिर का नाम "संकट मोचन" पड़ा। मंगलवार-शनिवार को श्रद्धालुओं की खासी भीड़ रहती है। हनुमान जन्मोत्सव पर विशेष अनुष्ठान होते हैं। श्रद्धालुओं को बेसन के लड्डू वितरित किए जाते हैं।
  3. सालासर बालाजी मंदिर, सालासर, राजस्थान
    राजस्थान के सालासर स्थित बालाजी मंदिर हनुमान जी की अनूठी मूर्ति के लिए प्रसिद्ध है। यहां बालाजी का आशीर्वाद लेने भक्त दूर-दूर से आते हैं। मंदिर में पूरे साल तीर्थयात्रियों का तांता लगा रहता है। मंगलवार-शनिवार काफी भीड़ रहती है। भक्त प्रसाद स्वरूप नारियल और "चूरमा" (मीठा व्यंजन) चढ़ाते हैं। बड़ी संख्या में श्रद्धालु चमत्कारी उपचार और अपनी समस्याओं के समाधान से जुड़े अनुभव साझा करते हैं।  
  4. हम्पी हनुमान मंदिर, कर्नाटक
    कर्नाटक का हम्पी हनुमान मंदिर यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल हम्पी के खंडहरों के बीच स्थित है। इसे भारत का सबसे प्राचीन हनुमान मंदिर माना जाता है। मंदिर की वास्तुकला उत्तम विजयनगर शैली को दर्शाती है। इसमें जटिल नक्काशीदार खंभे और शांत वातावरण है। मंदिर से आसपास के आकर्षक नजारे दिखाई देते हैं। प्राचीन शहर विजयनगर की ऐतिहासिक इमारतों के बीच स्थित यह मंदिर मंदिर विभिन्न राजवंशों में हनुमान की पूजा का स्थायी प्रमाण है।
  5. मेहंदीपुर बालाजी मंदिर, राजस्थान
    राजस्थान के मेहंदीपुर बालाजी मंदिर की ख्याति दुनियाभर में फैली है। यह मंदिर भूत-प्रेत से मुक्ति और उपचार से जुड़े अपने अनोखे अनुष्ठानों के लिए प्रसिद्ध है। मान्यता है कि बालाजी के दरबार में आने से मानसिक बीमारियों और बुरी आत्माओं को दूर भगाने की शक्ति मिल जाती है। मंदिर के पुजारी नीम के पत्तों, लाल मिर्च और पवित्र जल से पीड़ितों को अशांति दूर करते हैं। इस राहत और उपचार की तलाश में बड़ी संख्या में भक्त आते हैं। 
  6. नमक्कल अंजनेयार मंदिर, तमिलनाडु
    तमिलनाडु के नमक्कल अंजनेयार मंदिर अपनी विशाल हनुमान प्रतिमा के लिए प्रसिद्ध है। करीब 18 फीट ऊंची प्रतिमा एक ही पत्थर से बनी है। मंदिर की द्रविड़ शैली की वास्तुकला इसकी भव्यता में चार चांद लगाती है। नमक्कल अंजनेयार मंदिर तमिलनाडु का धार्मिक केंद्र है। स्थानीय परंपराओं और रीति-रिवाजों से जुड़े इस मंदिर में हनुमान जी का आशीर्वाद लेने राज्यभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। हनुमान जन्मोत्सव सहित अन्य प्रमुख त्योहारों पर विशेष पूजा, जुलूस और सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं। 
  7. काशी विश्वनाथ हनुमान मंदिर, वाराणसी, उत्तर प्रदेश
    उत्तर प्रदेश के प्राचीन शहर वाराणसी स्थित, काशी विश्वनाथ हनुमान मंदिर प्रमुख आध्यात्मिक केंद्र है। बाबा विश्वनाथ मंदिर के पास स्थित यह मंदिर शांत और आध्यात्मिक आभा से परिपूर्ण है। काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन से पूर्व भक्त भगवान हनुमान जी का आशीर्वाद लेने आते हैं। मंदिर में प्रतिदिन अनुष्ठान और आरती होती है। मंगलवार के दिन खासी भीड़ रहती है। भक्त लड्डू और सिंदूर चढ़ाते हैं।
  8. श्री हनुमान मंदिर, जामनगर, गुजरात
    गुजरात के जामनगर स्थित श्री हनुमान मंदिर अपनी सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत के लिए प्रसिद्ध है। इस मंदिर का निर्माण तत्कालीन शासक महाराजा जाम रावल ने कराया था। स्थानीय लोगों के लिए यह मंदिर का आस्था का प्रमुख केंद्र है। वह बताते हैं कि मंदिर में दिव्य दर्शन करने से सभी परेशानियां दूर होती हैं। मंदिर की वास्तुकला और ऐतिहासिक महत्व को संरक्षित करने शासन स्तर से भी प्रयास किए गए हैं। 
  9. चित्रकूट हनुमान धारा, चित्रकूट, मध्य प्रदेश 
    मध्य प्रदेश के चित्रकूट स्थित हनुमान धारा मंदिर सुरम्य पहाड़ियों के बीच स्थित है। इस पवित्र स्थल के बारे में मान्यता है कि भगवान राम, सीता और लक्ष्मण ने वनवास काल का अपना लंबा समय यहीं बिताया है। मंदिर से चित्रकूट झरनों का मनमोहक दृश्य दिखाई देता है। हरियाली और मनमोहक झरनों के बीच मंदिर परिसर का शांत वातावरण हर किसी को आकर्षित करता है। यह आध्यात्मिक चिंतन और धार्मिक पर्यटक का प्रमुख केंद्र है। श्रद्धालु यहां शांति और दिव्यता की अनुभूति करते हैं। 
  10. हनुमान मंदिर, शिमला, हिमाचल प्रदेश
    शिमला में हिमालय की तलहटी पर हरी-भरी पहाड़ियों के बीच स्थित यह हनुमान मंदिर अपनी अनूठी वास्तुकला और रमणीय स्थल के लिए चर्चित है। स्थानीय लोगों के लिए यह प्रमुख आस्था का केंद्र है। पर्यटकों और तीर्थयात्रियों के लिए भी यह लोकप्रिय गंतव्य है। शिमला स्थित यह हनुमान मंदिर शहर के पर्यटन का आकर्षण बढ़ाता है।  
5379487