Logo
Pooja Thali: सावन में पूजा का जितना महत्व है उतना ही महत्व पूजा की थाली का भी है। तो जानते हैं पूजा की थाली कैसे करें तैयार और थाली में किन-किन चीजों को रखना चाहिए।

Pooja Thali: (आकांक्षा तिवारी)सावन का महीना शुरु हो गया है और इस महीने का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है। सावन महीना भगवान शिव पूजा-अर्चना और साधना के लिए समर्पित है। सावन में पूजा का जितना महत्व है उतना ही महत्व पूजा की थाली का भी है। शास्त्रों में पूजा की थाली के लिए कुछ जरूरी नियम बनाए गए हैं, जिनका पालन सभी को करना जरूरी होता है। तो जानते हैं पूजा की थाली कैसे करें तैयार और थाली में किन-किन चीजों को रखना चाहिए।

  • सबसे पहले एक खास बात का ध्यान रखें कि पूजा की थाली हमेशा साफ और शुद्ध रहे।
  • पूजा की थाली में दीपक होना चाहिए। ध्यान रखें कि पूजा की थाली में दीपक घी या तिल का तेल  का ही होना चाहिए। 
  • पूजा की थाली में छोटा सा जल का कलश रखना चाहीए। कलश गंगा जल से भरा होना चाहीए। भगवान शिव कि पूजा में जल अर्पित किया जाता है , जिससे भगवान प्रसन्न होते हैं। 
  • बेलपत्र को पूजा की थाली में रखना ना भूलें। थाली में कम से कम 5 या 7 बेलपत्र को रखें। ध्यान रखें बेलपत्र अर्पित करते समय नियम का पालन जरूर करें। 
  • ध्यान रखें कि सावन की पूजा थाली में  हल्दी, कुमकुम और सिंदूर आदि ना रखें। भगवान शिव को पीला चंदन ही चढ़ाएं। इसलिए थाली में पीला चंदन जरूर रखें। 
  • अक्षत या चावल को भी पूजा की थाली में रखें। लेकिन एक बात का जरूर ध्यान रखें कि चावल टूटे ना हों। 
  • पूजा की थाली में दूध, दही, पंचामृत और भांग को रखें।   
  • पूजा की थाली में जब तक फूल ना हो, थाली अधूरी दिखती है। इसलिए थाली में भगवान के प्रिय फूल जरूर रखें।
  • इसके अलावा बात कि पूजा में सोने, चांदी, पीतल और तांबे की पूजा थाली का ही इस्तेमाल करें, इसके अलावा पूजा में स्टील की थाली का इस्तेमाल भी किया जा सकता है।
5379487