Logo
छोटे बच्चे अक्सर अपनी नटखट हरकतों के कारण नजर की चपेट में आ जाते हैं, जिसके कारण उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

(कीर्ति राजपूत)

Nazar Ke Upay : अक्सर छोटे बच्चों को लोगों की बुरी नजर लग जाती है, जिसके कारण वे कई बार बहुत ज्योदा रोते हैं और खाना पीना भी छोड़ देते हैं। नजर एक तरह की नकारात्मक ऊर्जा होती है जो हर किसी को बुरी तरह प्रभावित करती है। नजर से बचने और उसे दूर करने के लिए कई उपाय बताए गए हैं, जिन्हें अपना कर आप अपने बच्चे को सुरक्षित रख सकते हैं। इसके लिए आप मोरपंख का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। मोर पंख ना सिर्फ घर को सजाने के काम आता है, बल्कि यह घर की कई प्रकार की समस्याओं का समाधान भी निकाल सकता है। भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा बता रहे हैं मोर पंख से किए जाने वाले कुछ ऐसे उपाय जिनको करने से आप अपने जीवन में अद्भुत लाभ देख सकते हैं। तो चलिए जानते है इन उपायों के बारे में. 

मोर पंख से जुड़े सरल उपाय

1. बच्चे का जिद्दीपन दूर करने का उपाय
अगर आपका बच्चा बहुत ज्यादा जिद्दी है और आपकी कभी भी कोई बात नहीं मानता है, तो आप उसे रोजाना मोर के पंखे से बने पंखे से हवा करें। आपके बच्चे का जिद्दी स्वभाव बहुत ही जल्द में अपने आप दूर हो जाएगा।

2. कालसर्प दोष मुक्ति के लिए
जिन भी लोगों की जन्म कुण्डली में कालसर्प दोष है उन्हें अपने तकिए की खोल में 7 मोर के पंख सोमवार की रात डालकर उस तकिए का रोजाना इस्तेमाल करना चाहिए, और इसके साथ ही साथ बेडरूम की पश्चिम दिशा की दीवार पर आपको मोर पंख का पंखा लगाना चाहिए। जिसमें कम से कम 11 मोर के पंख लगे हों । इतना करने से कुंडली में राहू-केतू का दुष्प्रभाव कम हो सकता है।

3. बच्चे को लगी बुरी नजर से बचाने का उपाय
नवजात शिशु या बच्चे के सिरहाने पर चांदी के ताबीज में या उसके हाथ पर एक मोर पंख बांधकर रखने से बच्चे को कभी नजर नहीं लगेगी और उसे सपने में डर भी नहीं लगेगा।

jindal steel jindal logo
5379487