(कीर्ति राजपूत)
Kabootar ka Ghar me aana Shubh ya Ashubh : यूं तो कबूतर भी बाकी पक्षियों की तरह काफी सुंदर और मनभावन होता है, पर पुरानी मान्यताओं के चलते कबूतर को लेकर हमेशा से यह बहस छिड़ी रहती है कि कबूतर का घर में आना शुभ होता है या अशुभ, हालांकि मान्यता के अनुसार कुछ लोग आज भी यह मानते हैं कि कबूतर का घर में आना नकारात्मक ऊर्जा को अपनी तरफ आकर्षित करता है और वहीं कुछ लोग यह भी मानते हैं कि कबूतर को लेकर यह सब गलतफहमी है। तो चलिए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से कि कबूतर का घर में आना या उसका आपके घर में खोसला बनाना शुभ है या अशुभ।
मां लक्ष्मी का है भक्त
कबूतर को मां लक्ष्मी का भक्त माना जाता है, कुछ लोग मानते हैं कि यदि कबूतर घर में आता है और उसे हम दाना डालते हैं तो इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और हमारे घर में धन संबंधित कोई परेशानी नहीं आती। वहीं कुछ लोगों का मनना है कि यदि आपके घर में किसी भी जगह कबूतर ने अपना डेरा डाल लिया है तो उसे वहां से जितना जल्दी हो सके हटा देना चाहिए।
आंगन में डालें दाना
यूं तो किसी भी पक्षी को दाना डालना पुण्य का काम माना जाता है और ऐसा करने से कई सारे काम बनने भी लगते हैं, इसके अलावा ऐसा भी माना जाता है कि पक्षियों को दाना डालने से ग्रह सुधरने लगते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कबूतर को दाना डालने से राहु और बुध ग्रह में सुधार होता है पर कभी भी हमें घर की छत पर पक्षियों को दाना नहीं डालना चाहिए।
बुध ग्रह को करता है मजबूत
कबूतर को दाना डालने से बुध ग्रह मजबूत होता है, यदि किसी जातक का बुध ग्रह कमजोर है तो उसे कबूतर को दाना जरूर डालना चाहिए। मान्यता है कि कबूतर माता लक्ष्मी का भक्त है, अगर कबूतर को दाना डालेंगे तो इससे मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होंगी और धन संबंधित परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। कबूतर को दाना डालने से घर में चल रहा तनाव दूर होता है और परिवार के सभी सदस्य स्वस्थ रहते हैं।
गुरु मजबूत करने का सरल उपाय
यदि घर में किसी भी व्यक्ति का गुरु कमजोर है तो उसे कैद किए गए कबूतर को आजाद करवाना चाहिए। जिससे उसका गुरु जल्द मजबूत हो जाए और समस्याओं का समाधान अपने आप निकलता चला जाए।