Mangalwar Vastu Tips: आज 17 दिसंबर 2024 को मंगलवार का दिन है। सनातन धर्म शास्त्रों में मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा-अर्चना करने से उत्तम परिणामों की प्राप्ति होती है। वास्तु शास्त्र में भी कुछ ऐसे उपाय अथवा टोटके बताये गए है, जिन्हें अपनाने से जीवन में चल रही कर्ज की परेशानी को दूर किया जा सकता है। वास्तु के मुताबिक, कर्ज से मुक्ति के लिए हनुमान जी बहुत बड़ी मदद कर सकते है। चलिए जानते है कर्ज मुक्ति के उपायों के बारे में-
कर्ज मुक्ति के लिए मंगलवार के उपाय
(Karj Mukti Ke Liye Mangalwar Ka Upay)
- - आपके ऊपर कर्ज चढ़ गया है और तमाम प्रयासों के बाद भी नहीं उतर रहा है, तो आप मंगलवार के दिन हनुमान के सामने बैठकर सुबह अथवा शाम को कभी भी ऋणमोचक मंगल स्तोत्र का पाठ अवश्य करें। इस दौरान लाल कपड़े पहनें और लाल बाती से दीप प्रज्ज्वलित करें। लगातार 21 मंगलवार यह करें।
- - कर्ज से मुक्ति पाने के लिए मंगलवार के दिन चमेली के तेल में लाल सिंदूर मिलाकर...उससे हनुमान का लेपन करें। हनुमान जी को सिंदूर का लेपन चढ़ाने से दो दिन पहले से ही ब्रह्मचर्य विधि को अपना लें। इस दौरान सिर्फ सात्विक भोजन ही ग्रहण करें। इस उपाय को करने से शीघ्र आपको लाभ की प्राप्ति होगी।
- - कर्ज अथवा सेहत से जुड़ी परेशानियों को दूर करने में भी हनुमान जी मदद कर सकते है। इसके लिए आपको लगातार 21 मंगलवार 108 तुलसी के पत्तों पर श्रीराम लिखी माला हनुमान जी को अर्पित करनी होगी। इस उपाय से न सिर्फ कर्ज और सेहत बल्कि कुंडली का मांगलिक दोष भी दूर होने लगता है।
डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।