Mangalwar Ke Totke: स्वस्थ और सेहतमंद जिंदगी के लिए जीवन में सबकुछ मंगल होना बेहद जरुरी है। इसलिए ज्योतिष के जानकार कहते है कि, मंगलवार के दिन कुछ भी ऐसा कृत्य नहीं करना चाहिए, जिससे आपके जीवन में अमंगल की स्थिति बन जाए। लाल किताब की मानें तो मंगलवार के देवों में सबसे पहले हनुमान जी का नाम आता है, इसके बाद बद के देवता वेताल और भूत -जिन्न आते है। मंगलवार के दिन ग्रहों के सेनापति मंगल का भी है।
विशेष रूप से हनुमान जी और मंगल देव की कृपा प्राप्ति के लिए आपको मंगलवार के दिन भूलकर भी गलत कृत्य नहीं करने चाहिए। लाल किताब के अनुसार मंगल देव को मांस खाना बिल्कुल पसंद नहीं हैं। इसके अलावा पराई स्त्री को देखना और झूठ बोलना भी पाप माना गया है। लाल किताब कहती है, मंगल का प्रभाव आपके रक्त पर अधिक होता है, इसलिए यदि रक्त ख़राब चल रहा है तो यह मंगल के अशुभ का संकेत है। जानते है इससे बचाव के बारे में-
मंगलवार के उपाय और टोटके
(Mangalwar Ke Upay Totke)
- - मंगलवार को नीम के पेड़ में शाम के समय जल अर्पित करें। साथ ही चमेली के तेल का दीपक प्रज्ज्वलित करें। यह उपाय लगातार 11 मंगलवार करें।
- - मंगलवार के दिन हनुमान जी के लिए व्रत का संकल्प लेकर उसे पूर्ण करें। हनुमान मंदिर में नारियल, सिंदूर, चमेली तेल, केवड़े का इत्र, गुलाब के फूलों की माला, पान का बीड़ा और चना गुड़ चढ़ाएं। इसके अलावा बंदरों को भी गुड़ चना का भोग लगाएं।
- - यदि आपकी कुंडली में मंगल की स्थिति कमजोर चल रही है, तो सफेद अथवा काला रंग का सुरमा आंखों में डालना चाहिए। यह लाभकारी होता है।
- - मंगल की स्थिति को मजबूत करने के लिए मंगलवार के दिन तिल और गुड़ से बनी रेवाड़ियां बहते पानी में प्रवाहित करें। खांड, मसूर व सौंफ का दान करें।
- - मंगलवार के दिन मीठी तंदूरी रोटी कुत्ते को या लाल गाय को रोटी खिलाएं। इसके अलावा हनुमान मंदिर जाकर ध्वजा चढ़ाएं।
डिस्क्लेमर: यह जानकारी ज्योतिष मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।