Neem Karoli Baba Ke Upay: 20वीं सदी के महान संतों में शुमार रहे नीम करोली बाबा की ख्याति देश-विदेश में है। भले ही बाबा आज हमारे बीच नहीं है, लेकिन उनके समाधिस्थल पर उनके तप और आस्था की सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव आज भी बना हुआ है। मान्यताओं के अनुसार, जो भी पीड़ित बाबा के स्थान पर पहुंचकर उनसे जो भी मनोकामना करता है, वह शीघ्र ही पूरी हो जाती है। इसके लिए पीड़ित को नीम करोली बाबा के दरबार में अर्जी लगानी पड़ती है। यदि दूरी की वजह से आप उस पवित्र स्थान पर जाने में असमर्थ है, तो आप घर बैठे भी अर्जी लगा सकते है। चलिए जानते है इसका पूरा तरीका-
नीम करोली बाबा के अर्जी लगाने का तरीका
(Neem Karoli Baba Arji Kaise Lagaye)
- - सबसे पहले नीम करौली बाबा की तस्वीर अपने घर में स्थापित करें।
- - इसके पश्चात तस्वीर के सामने बैठकर बाबा का ध्यान करें और इच्छा प्रकट करें।
- - तस्वीर के सामने धूप-अगरबत्ती प्रज्ज्वलित करें।
- - अब नीम करौली बाबा की चालीसा का आस्था पूर्वक पाठ करें।
नीम करौली बाबा के अनमोल विचार
(Neem Karoli Baba Ke Suvichar)
हर वर्ण के व्यक्ति को ईश्वर की संतान मानकर नीम करौली बाबा सभी के साथ एक समान व्यवहार रखते थे। उनका मानना था कि, प्रेम से ही जीवन के सभी दुखों और कष्टों का निवारण किया जा सकता है। वह कहते थे कि, हर इंसान हर किसी से प्रेम करें तो दुनिया में कष्ट ही ख़त्म हो जाएंगे। यही नहीं, नीम करौली बाबा कहते थे कि, किसी भी संत या पुजारी से दुर्व्यवहार नहीं करना चाहिए, अन्यथा जीवन में कई गुप्त तरीकों से कष्टों का सामना करना पड़ सकता है।
डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।