Neem Karoli Baba Tips: उत्तराखंड में नैनीताल के पास कैंची धाम में नीम करोली बाबा का आश्रम है। बाबा की ख्याति देश और दुनिया में हैं। नैनीताल के पास पंतनगर में नीम करोली बाबा का समाधि स्थल है, जिसके बारे में कहा जाता है कि, यहां जो भी अपनी परेशानी लेकर आता है, वह खाली हाथ नहीं जाता है। यूपी के अकबरपुर में जन्मे नीम करोली बाबा का असली नाम लक्ष्मी नारायण शर्मा था, जिन्हें उनके अनुयायी रामभक्त हनुमान जी का अंश मानते थे। शांत और सरल स्वभाव के धनी रहे नीम करोली बाबा को भक्तों ने कई नाम दिए, जिसमें हांडी वाले बाबा और तिकोनिया वाले बाबा जैसे नाम भी शामिल रहे।
नीम करोली बाबा ने अपने जीवन काल के दौरान हर व्यक्ति के लिए जीवन में सफल होने के लिए कई सीखें दी। यदि उनपर अमल किया जाए तो सफलता का आना निश्चित माना जाता है। यहां हम आपको पांच ऐसी सीख बताने जा रहे है, जिन्हें नीम करोली बाबा ने सफलता की गारंटी के रूप में जनमानस को बताया।
सफलता के लिए नीम करोली बाबा की सीख
(Neem Karoli Baba lessons for success)
- - किसी भी व्यक्ति को अपने गुजरे हुए कल के बारे में किसी को भी नहीं बताना चाहिए। इससे लोग अतीत का लाभ लेकर नीचा दिखाने का प्रयास करेंगे।
- - भूलकर भी कभी भी अपनी कमजोरियां किसी को नहीं बतानी चाहिए। अगर ऐसा हुआ तो लोग उन कमियों का लाभ लेकर आपका फायदा उठाएंगे।
- - हमेशा ध्यान रखें, अपनी कमाई और दान-पुण्य के बारे में किसी को नहीं बताएं। इससे आपके स्तर को कम आंका जाता है और दान का महत्व खत्म होता है।
- - किसी अन्य के सामने अपने दुखों का रोना नहीं रोना चाहिए। ऐसे लोग जीवन में कभी सफल नहीं हो पाते है और हर वक्त निराशा में डूबे रहते है।
- - चिंता मूर्ख लोग करते है और अपना समय बर्बाद करते है। ऐसे लोग जीवन में सफल नहीं हो सकते। इसलिए चिंता में अपना समय ख़राब न करें।
डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।