Logo
Radha Ashtami Upay 2024: राधा अष्टमी पर कुछ ऐसे उपाय होते हैं, जिनको करने से घर में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है। मान्यता है कि जो लोग इन उपायों को करते हैं, उन पर भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी प्रसन्न रहते हैं। तो आइए उन उपायों के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Radha Ashtami Upay 2024: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, प्रत्येक वर्ष भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को राधा अष्टमी का त्योहार मनाया जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन प्यारे मोहनलाल और श्रीजी राधा रानी की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है। पंचांग के अनुसार, आज राधा अष्टमी का पर्व है। आज के दिन राधा रानी के जन्मदिन पर उत्सव मनाया जाता है।

बता दें कि राधा अष्टमी के दिन राधा रानी और भगवान श्री कृष्ण को प्रसन्न करने के लिए कुछ भक्त व्रत रखते हैं। वहीं, कुछ भक्त उपाय भी करते हैं। मान्यता है कि इस दिन कुछ उपाय करने से जीवन की सारी परेशानियां खत्म हो जाती हैं। साथ ही साथ घर में सुख-शांति व समृद्धि आती है। तो आज इस खबर में जानेंगे कि राधा अष्टमी पर किन-किन उपायों को करने से जीवन में खुशहाली आती है।

राधा अष्टमी पर करें चमत्कारी उपाय

घर के मंदिर में राधा और कृष्ण की प्रतिमा पश्चिम मुख की ओर रखें। उसके बाद दाएं हाथ की तरफ एक बाल कृष्ण या लड्डू गोपाल की एक छोटी सी मूर्ति या फोटो रखें। मान्यता है कि ऐसा करने से घर में खुशियां आती हैं।

यदि आप मंदिर या किसी सार्वजनिक मंदिर में भगवान श्री कृष्ण को तुलसी की माला पहनाते हैं, तो ऐसा करने से भगवान प्रसन्न होते हैं। साथ ही सारी परेशानियां दूर हो जाती है।

राधा अष्टमी के दिन भगवान श्री कृष्ण को एक बांसुरी अर्पण करें। ऐसा करना बेहद शुभ फलदायी होता है।

ज्योतिषियों के अनुसार, भगवान श्री कृष्ण के आगे घी का दीपक जलाएं और श्री कृष्णम् शरणम् मम का जाप करें। ऐसा करने से जीवन की सारी परेशानियां दूर हो जाएंगी।

यदि आप राधा अष्टमी के दिन कदंब के पेड़ की डंडी या टहनी लाकर घर में पूजा स्थल पर रखते हैं, तो यह बेहद शुभ होता है। मान्यता है कि ऐसा करने से घर में शांति रहती है।

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, राधा अष्टमी के दिन दान-पुण्य करना बेहद शुभ फलदायी और लाभकारी माना गया है। मान्यता है कि  ऐसा करने से जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होता है।

यह भी पढ़ें- आज है राधा अष्टमी का पर्व, जान लें पूजा का शुभ मुहूर्त और महत्व

डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।

5379487