Tulsi Ke Upay: हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को बेहद महत्वपूर्ण बताया गया है। साथ ही आयुर्वेद में भी तुलसी को काफी अहम माना गया है। धार्मिक मान्यताओं की माने तो तुलसी के पौधे का हरा-भरा रहना शुभ माना गया है, लेकिन इसका सूख जाना अशुभ। ऐसी स्थिति में हम मान लेते है कि तुलसी सूखने पर मां लक्ष्मी हमसे नाराज हो चुकी है। यदि आप चाहते है कि तुलसी के सूख जाने पर आपको नकारात्मक प्रभावों का सामना न करना पड़े तो कुछ विशेष उपाय कर सकते है। इन उपायों से सूखे हुए तुलसी के पौधे की पवित्रता भी समाप्त नहीं होगी, और इसका सही उपयोग भी हो जाएगा। चलिए जानते है।
तुलसी के सूखने पर क्या करें
(Tulsi Sookhne Ke Baad Kya Kare)
पहला उपाय -
यदि आपके घर की तुलसी सूख गयी है, तो संभव है ठाकुर जी इसे आपसे किसी अन्य सेवा में उपयोग करवाना चाहते है। इसलिए आप सूखी हुई तुलसी की लकड़ी से आगे रुई लगाकर बत्ती का स्वरुप देदें। इसके बाद इस बाती को घी के दीपक में डुबोकर प्रज्ज्वलित करें। कहते है ठाकुर जी इससे प्रसन्न होते है।
दूसरा उपाय -
यदि आपके घर की तुलसी सूख गयी है, तो आप उसकी लकड़ी का उपयोग ठाकुर जी का भोग बनाने में उपयोग कर सकते है। इससे बने भोग में अंत में तुलसी दल भी डालें। कहा जाता है कि, इस उपाय को करने से ठाकुर जी भक्त से अगले कई हजारों वर्ष तक प्रसन्न रहते है।
तीसरा उपाय -
यदि आपके घर की तुलसी सूख गयी है, तो आप उसकी जड़ को लाल कपड़े में बांधकर घर के मुख्य द्वार पर बांध देवें। मान्यताओं के मुताबिक, इस उपाय को करने से धन की देवी मां लक्ष्मी की कृपा सैदेव अपने भक्तों पर बनी रहती है। साथ ही परिवार में कभी भी आर्थिक तंगी नहीं झेलनी पड़ती है।
डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।