Logo
ग्रहों के गोचर का प्रत्येक राशि के जातकों पर शुभ अशुभ प्रभाव पड़ता है.

(कीर्ति राजपूत)

Sun Transit Into Sagittarius : सूर्य को ग्रहों का राजा कहा जाता है. सूर्य देव हर 30 दिन में एक राशि से निकल कर दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं. 16 दिसंबर 2023 को सूर्य देव वृश्चिक राशि से निकलकर धनु राशि में दोपहर 3:58 बजे प्रवेश कर चुके हैं. धनु राशि में वे अगले 30 दिन यानी 15 जनवरी 2024 तक विराजमान रहेंगे. सूर्य के ग्रह गोचर से तीन राशि के जातकों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. वे तीन राशियां कौन सी हैं जानेंगे भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.

1. वृषभ राशि
जिन राशियों को कष्ट होना है उनमें सबसे पहले राशि वृषभ है, इस राशि के जातकों को स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होगा. वृषभ राशि के जातकों को तनाव का सामना करना पड़ सकता है, उनकी शांति भंग हो सकती है, और छात्रों की एकाग्रता टूटने से वे परेशान हो सकते हैं. वाहन चलाते समय सावधान रहें. चावल का दान शुभ रहेगा.

2. कन्या राशि
ग्रह गोचर का नकारात्मक असर कन्या राशि के जातकों पर भी दिखाई देगा. बीमारी और रोग आपको घेर सकते हैं, खर्च की अधिकता से मानसिक तनाव बढ़ जाएगा. लाल रंग के फल का दान करना शुभ रहेगा.

3. मकर राशि
जिन जातकों की राशि मकर है, सूर्य के ग्रह गोचर से वे भी कार्य क्षेत्र में षड्यंत्र का शिकार बन सकते हैं. जितना हो विवाद से बचने की कोशिश करें, मान सम्मान में कमी आ सकती है.

5379487