Raviwar Ke Upay: सनातन धर्म में रविवार का दिन भगवान सूर्यदेव को समर्पित है। इस दिन सूर्यदेव की विधिवत आराधना करने से जीवन में खुशहाली आती है। साथ ही कुंडली में सूर्य ग्रह की स्थिति मजबूत होती है। ज्योतिषियों के अनुसार, हर व्यक्ति को प्रतिदिन सुबह स्नान के पश्चात सूर्यदेव के दर्शन कर उन्हें अर्घ्य देना चाहिए, ऐसा करने से समाज में उसे पद-प्रतिष्ठा और मान-सम्मान की प्राप्ति होती है। अगर दिन रविवार का हो..तो यह और विशेष हो जाता है।
रविवार के उपाय
(Raviwar Ke Upay)
- सूर्यदेव को प्रसन्न करने के लिए रविवार को एक खाली बोतल में आठ साबुत उड़द के दाने, एक लोहे की कील और सरसों का तेल डालकार ढक्कन बंद कर दें। इसके पश्चात बोतल को अपने ऊपर से 7 बार उतारकर जमीन में किसी जगह दबा दें। इस उपाय को जब आप कर रहे हैं, तो आपको कोई टोके नहीं ..इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा। अगर आप यह उपाय करते है तो सूर्यदेव की कृपा से जातक का वैवाहिक जीवन खुशियों से भर जाता है।
- सूर्यदेव को प्रसन्न करने के लिए रविवार को चावल, दूध और गुड़ समेत विशेष चीजों का दान जरूरतमंदों लोगों को करें। इससे सूर्यदेव की कृपा होती है।
- जीवन से रुपये-पैसे की तंगी को दूर करने के लिए रविवार के दिन घर के मुख्य दरवाजे पर देसी घी का दीपक प्रज्ज्वलित करें। इससे लाभ प्राप्त होगा।
सूर्यदेव के चमत्कारी मंत्र
(Suryadev Ke Mantra)
- ॐ घृणिं सूर्य्य: आदित्य:
- ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नमः
- ॐ सूर्याय नम:
- ॐ घृणि सूर्याय नम:
- ॐ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्यः क्लीं ॐ
डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।