Logo
Tulsi Ke Upay for New Year 2025: सनातन धर्म और ज्योतिष शास्त्र में तुलसी के पौधे और उसकी पत्तियों का विशेष महत्व माना गया है। तुलसी मां को लक्ष्मी स्वरूपा माना गया है। मां तुलसी की प्रतिदिन पूजा करने और दीप प्रज्ज्वलित करने से जीवन में आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता है।

Tulsi Ke Upay for New Year 2025: सनातन धर्म में बुधवार का दिन प्रथम पूज्य भगवान गणपति को समर्पित है। बुधवार के दिन से ही अंग्रेजी नववर्ष 2025 की शुरुआत होने जा रही है। ऐसे में यह नववर्ष गणपति जी की विशेष कृपा लेकर आने वाला है, इसलिए गणपति पूजा के साथ ही नए साल का स्वागत करना लाभप्रद रहेगा। ज्योतिष जानकारों का मानना है कि, नए साल के पहले दिन तुलसी उपाय कर लिए जाए तो घर में मां लक्ष्मी का आगमन निश्चित है। 

सनातन में तुलसी का है विशेष महत्व

सनातन धर्म और ज्योतिष शास्त्र में तुलसी के पौधे और उसकी पत्तियों का विशेष महत्व माना गया है। तुलसी मां को लक्ष्मी स्वरूपा माना गया है। मां तुलसी की प्रतिदिन पूजा करने और दीप प्रज्ज्वलित करने से जीवन में आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता है। 

तुलसी की जड़ का उपाय (Tulsi Ka Upay) 

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर के मुख्य दरवाजे पर तुलसी की जड़ बांधने से दरिद्रता का नाश होता है। जिन घरों में यह उपाय किया जाता है, वहां मां लक्ष्मी का वास होता है। इस उपाय को करने मात्र से सारे कर्ज खत्म होते चले जाते है और जीवन में रुपये-पैसे का आगमन प्रारंभ हो जाता है। 

एक लाल कपड़े में तुलसी की जड़ और चावल के कुछ दाने रखकर उसे बांध लें। इसकी पोटली बनाकर घर के मुख्य द्वार पर बांध देवें। साथ ही आप चाहे तो मां लक्ष्मी के चरण का प्रतीक या फिर स्वास्तिक का चिन्ह दरवाजे पर लगा सकते है। इस उपाय से मां लक्ष्मी की कृपा सदैव परिवार पर बनी रहती है। 

डिस्क्लेमर: यह जानकारी ज्योतिष मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।

5379487