Logo
इंसान के जीवन पर रत्नों का काफी प्रभाव पड़ता है। अगर रत्न बिना किसी जानकार की सलाह के धारण किया जाए तो इसका नकारात्मक प्रभाव भी पड़ सकता है।

(कीर्ति राजपूत)

How to Wear Pearl : आज के समय में बहुत से लोग शौकिया तौर पर रत्न धारण करते हैं, लेकिन रत्न कभी भी बिना जानकार की सलाह के धारण नहीं करना चाहिए, नहीं तो इसका विपरीत प्रभाव जीवन पर देखने को मिलता है। रत्न शास्त्र से प्राप्त सामान्य जानकारी के अनुसार मोती को चंद्र का रत्न माना जाता है। इसे धारण करने से मानसिक शांति मिलती है और गुस्सा नियंत्रित किया जा सकता है। साथ ही ये भी कहा जाता है कि जो व्यक्ति तनाव और चिंता से परेशान है, वह भी मोती धारण कर लाभांवित हो सकता है। आज के इस आर्टिकल में भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा बता रहे हैं मोती धारण करने की सही विधि।

मोती धारण करने से पहले जान लें कुछ खास बातें

1. असली हो रत्न
हर व्यक्ति इस बात हमेशा ध्यान रखें कि जो भी रत्न धारण कर रहे हैं वह असली है हो। क्योंकि अगर वह रत्न नकली हुआ तो उसे पहनने का कोई फायदा नहीं होगा और हो सकता है कि उसके कुछ ना कुछ नकारात्मक प्रभाव भी आपको देखना पड़े।
इसलिए विश्वसनीय दुकान या सलाहकार के साथ जाकर ही मोती का चयन करें।

2. मोती धारण करने का सही तरीका
- मोती धारण करने के पहले उसका पूजन करना बेहद जरूरी माना गया है।
- ऐसी मान्यता है कि मोती धारण करने के पहले उसकी विधिवत पूजा पाठ करना बहुत जरूरी है। ऐसा करने से बहुत जल्द इसका असर जीवन में देखने को मिलता है।
- मोती चंद्रमा का कारक है इसलिए इसे पहनने के लिए सोमवार का दिन चुना गया है।
- जिस दिन रत्न धारण करना है उसके एक दिन पहले रात के समय इस मोती को घर के मंदिर में एक कटोरी में गोमूत्र, गंगाजल, दूध, शहद, मिश्री में मोती की अंगूठी उसमें रात भर के लिए डाल दें।
- अब सुबह स्नान करने के बाद उस अंगूठी को चंद्रमा का ध्यान करते हुए पूजा करें, धूप दीप दिखाएं और फिर दाएं हाथ की कनिष्ठका उंगली में धारण करें।
- मोती को हमेशा चांदी की धातु में ही बनवाएं।

3. क्या है कारण 
मोती चंद्रमा का कारक है इसलिए जिस किसी व्यक्ति को त्वचा संबंधित रोग होते हैं, उन्हें मोती पहनने की सलाह दी जाती है। जिससे कि उनका वह रोग खत्म हो सके। इसी प्रकार जिस भी व्यक्ति को बहुत ज्यादा गुस्सा आता है उनके मन को शांत करने के लिए भी मोती पहनने का सुझाव दिया जाता है। 

4. मोती को पहनने से होने वाले फायदे
मोती चंद्रमा का कारक है और उसे आप अपने हाथ में धारण करेंगे तो वह चंद्रमा की शीतलता को अपनी और आकर्षित करेगा। मोती धारण करने से मानसिक और शारीरिक समस्या से छुटकारा भी मिलता है।

5379487