Vinayak chaturthi 2024: हिन्दू धर्म में सभी देवों में प्रथम पूज्यनीय भगवान गणेश को कहा गया है। हर माह के कृष्ण और शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को भगवान गणेश की पूजा के लिए विशेष माना जाता है। इस दिन विधि-विधान से गणेश की पूजा होती है। सुख-समृद्धि का वरदान देने वाले भगवान गणेश को विनायक भी कहा जाता है। इसलिए शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी के रूप में मनाया जाता है। इस बार यह व्रत 09 जुलाई को रखा जाएगा। चलिए जानते है शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्त्व।
व्रत का महत्व
विनायक चतुर्थी के व्रत करने से घर में सुख-समृद्धि आती है। इस दिन भगवान गणेश की पूजा करने से सभी काम सिद्ध होते हैं और सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। मान्यताओं के अनुसार इस व्रत को करने से ज्ञान और बुद्धि की प्राप्ति होती है।
शुभ मुहूर्त
विनायक चतुर्थी की तिथि का आरंभ 09 जुलाई 2024 की सुबह 06 बजकर 08 मिनट पर होगा और समापन 10 जुलाई 2024 की सुबह 07 बजकर 51 मिनट पर होगा। पंचांग के अनुसार पूजा का समय सुबह 11:03 मिनट से लेकर दोपहर 01:50 मिनट तक रहेगा।
पूजा विधि
- विनायक चतुर्थी व्रत के दिन सुबह जल्दी उठें और स्नान करें।
- इसके बाद भगवान गणेश का स्मरण करें और व्रत संकल्प लेवें।
- चौकी लगांए और चौकी पर लाल कपड़ा बिछाकर भगवान गणेश जी प्रतिमा स्थापित करें।
- इसके पश्चात देसी घी का दीपक प्रज्ज्वलित करें।
- भगवान गणेश को अक्षत, चंदन, फल और फूल अर्पित करें।
- इसके साथ ही लड्डू, मोदक या मिठाई का भोग अर्पित करें।
- साथ में गणेश चालीसा का पाठ करें और आरती करें।
आकांक्षा तिवारी