Logo
IPL 2025 Rules: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले अगले सीजन के लिए नए नियम सामने आ गए हैं। बीसीसीआई ने विदेशी खिलाड़ियों पर शिकंजा कसने के लिए नया नियम लागू किया है। जानिए क्या है वो

IPL 2025 Rules: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले बीसीसीआई ने अगले सीजन के लिए नियमों का ऐलान कर दिया है। इसमें एक नियम ऐसा है, जो बीसीसीआई ने विदेशी खिलाड़ियों की मनमानी रोकने की वजह से लागू किया है। बिना किसी ठोस वजह के ऑक्शन में खरीदे जाने के बाद आईपीएल सीज़न के लिए खुद को अनुपलब्ध करने वाले विदेशी खिलाड़ियों पर अब 2 साल का बैन लगाया जाएगा। 

इसके अलावा, विदेशी खिलाड़ियों की मिनी ऑक्शन प्राइस टैग "सबसे ज़्यादा रिटेंशन कीमत"-18 करोड़ रुपये-या "मेगा ऑक्शन में सबसे ज़्यादा कीमत" में से कम होगी।

विदेशी खिलाड़ियों की मनमानी नहीं चलेगी
बता दें कि ऑक्शन में खरीदे जाने के बाद बिना किसी ठोस वजह के आईपीएल से हटने वाले विदेशी खिलाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई का अनुरोध
जुलाई में IPL गवर्निंग काउंसिल के साथ बैठक के दौरान सभी दस IPL फ़्रेंचाइज़ियों द्वारा किया गया था। आखिरी वक्त पर विदेशी खिलाड़ियों के हटने से फ्रेंचाइजी की रणनीति प्रभावित होती थी, इसी पर रोक लगाने के लिए ऐसे खिलाड़ियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई थी। 

आईपीएल से हटे तो लगेगा 2 साल का बैन
फ्रेंचाइज़ियों के साथ साझा किए गए रीटेंशन नियमों में कहा गया है कि कोई भी खिलाड़ी जो ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन करता है और नीलामी में खरीदे जाने के बाद, सीज़न की शुरुआत से पहले खुद को अनुपलब्ध कर देता है, उसे दो सीज़न के लिए IPL/IPL नीलामी में भाग लेने से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।" गवर्निंग काउंसिल ने कहा, इकलौता अपवाद "चोट या मेडिकल कंडीशन के लिए होगा, जिसकी पुष्टि खिलाड़ी के घरेलू बोर्ड द्वारा की जानी होगी"।

मिनी ऑक्शन में मोटी कमाई का चांस गया
आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल ने विदेशी खिलाड़ियों के लिए मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य करने के फ्रेंचाइजी के सुझाव पर भी सहमति जताई है। उनका तर्क है कि इससे खिलाड़ियों और उनके एजेंटों को मिनी ऑक्शन के दौरान बड़ी रकम कमाने की कोशिश करने से रोका जा सकेगा, जहां टीमें आमतौर पर अपनी टीम में कुछ खास खामियों को दूर करने के लिए बड़ी रकम खर्च करने को तैयार रहती हैं।

पिछली आईपीएल नीलामी में ये बात साफ तौर पर देखने को मिली थी। आईपीएल 2024 जीतने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और उपविजेता सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) ने क्रमशः मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस को मोटी कीमत देकर मिनी ऑक्शन में खरीदा था। कमिंस को बोली प्रक्रिया की शुरुआत में ही नीलामी में सबसे ज़्यादा 20.50 करोड़ रुपये (उस समय लगभग 2.47 मिलियन अमेरिकी डॉलर) में बेचा गया था, और बाद में स्टार्क को केकेआर ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदकर नया रिकॉर्ड बनाया था। 

इससे बचने के लिए, आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल ने दोहरी रणनीति तैयार की है। सबसे पहले, अगर कोई विदेशी खिलाड़ी पिछले मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करता है, तो उसे मिनी ऑक्शन के लिए पंजीकरण करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। किसी भी विदेशी खिलाड़ी को मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन करना ही होगा। अगर खिलाड़ी पंजीकरण नहीं करता है, तो उसे बाद के मिनी ऑक्शन से बाहर होना पड़ेगा। इकलौती छूट चोट या मेडिकल कंडीशन साबित होने पर ही मिलेगी, जिसकी पुष्टि बड़ी नीलामी से पहले [खिलाड़ी के] होम बोर्ड द्वारा की जानी होगी।"

आईपीएल ने मिनी ऑक्शन में विदेशी खिलाड़ियों के लिए "मैक्सिमम फीस" लगाने का भी फैसला किया है। आईपीएल ने जो नियमों के दस्तावेज फ्रेंचाइजी को दिए हैं, उसके मुताबिक, "मिनी ऑक्शन में किसी भी विदेशी खिलाड़ी की नीलामी फीस सबसे ऊंची रिटेंशन कीमत [18 करोड़ रुपये] या मेगा ऑक्शन में सबसे बड़ी ऑक्शन प्राइस में से कम होगी।" अगर मेगा ऑक्शन में सबसे ऊंची कीमत 20 करोड़ रुपये [20 करोड़ रुपये] है, तो 18 करोड़ रुपये [18 करोड़ रुपये] की सीमा होगी। अगर मेगा ऑक्शन में सबसे ऊंची ऑक्शन प्राइस 16 करोड़ रुपये [16 करोड़ रुपये] है, तो सीमा 16 करोड़ रुपये [16 करोड़ रुपये] होगी।

5379487